Barmer: आरएलपी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को बाड़मेर की धोरीमन्ना तहसील पर बजरी माफिया के खिलाफ जन हुंकार रैली की। रैली में तय समय पर देरी से पहुंचे बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में 28 साल से जनता की लड़ाई लड़ रहा हूं। मुझे भाजपा ने धोखा दिया था और वसुंधरा ने मेरा टिकट काट दिया था। आगामी चुनाव में आरएलपी कांग्रेस और बीजेपी के साथ मजबूती से लड़ेगी।
रात 1 बजे बनी सहमति
रैली को संबोधित करने के बाद बेनीवाल रात 9 बजे अपने समर्थकों के साथ धोरीमन्ना से बाड़मेर कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां पर बेनीवाल धरना देकर बैठ गए। इसके बाद रात 1 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में जिला अधिकारी अरुण पुरोहित और एसपी दिंगत आनंद ने काफी देर तक वार्ता की। लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बनी।
इसके बाद सांसद एक बार फिर धरने पर बैठ गए। इसके एडीएम और एएसपी ने धरने पर बैठे बेनीवाल को एक बार फिर वार्ता के लिए राजी किया। इसके बाद रात 1 बजे कलेक्टर और एसपी कलेक्ट्रेट के बाहर आए और कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। इसके बाद धरना समाप्त हुआ।
देर रात बाड़मेर कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर बाड़मेर,जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर सहित अन्य अधिकारियो के साथ हुई वार्ता से जुड़े छाया चित्र ! pic.twitter.com/54NoI0ousn
---विज्ञापन---— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) June 25, 2023
इन मांगों पर बनी सहमति
वार्ता में अवैध और फर्जी रवाना को लेकर खनिज विभाग ने एसपी को एफआईआर दर्ज करवाने के लिए लिखने, अवैध नाके हटाने व कर्मचारियों को सत्यापित करने, बजरी स्टाॅक व खातेदारी भूमि में खनन के लिए विजिलेंस से जांच करवाने, बजरी दर कम करने के लिए खनिज विभाग कलेक्टर के माध्यम से सरकार को प्रस्ताव भेजने समेत विभिन्न मांगों पर सैद्धांतिक सहमति बनी।
28 साल से जनता की लड़ाई लड़ रहा हूं
इससे पहले रैली को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कांग्रेस-बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। मुझे भाजपा ने धोखा दिया और वसुंधरा ने मेरी टिकट काट दी थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 28 साल से जनता की लड़ाई लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि बाड़मेर से मेरा पूर्व जन्म का रिश्ता है जो निभा रहा हूं। उन्होंने आगामी चुनाव में किसान के बेटों को विधानसभा में भेजना ही मेरा टारगेट है।
बेनीवाल ने कहा कि हमने बजरी माफिया के खिलाफ बाड़मेर से लड़ाई शुरू की थी। उन्होंने कहा कि बजरी माफिया का राजस्थान में पूरा ऑपरेशन ही कर दूंगा। यह सबसे बड़ा घोटाला है। जरूरत पड़ी तो ईडी ऑफिस का घेराव करेंगे। बेनीवाल ने इसको जातिवाद से जोड़ने पर कहा कि बजरी माफिया घोषणा कर दे कि समाज विशेष की बजरी फी्र में दूंगा तो मैं आंदोलन वापस ले लेता हूं।