Alwar News: अलवर के नीमराना थाना क्षेत्र के सिलारपुर गांव में बुधवार सुबह पूर्व सरपंच दिनेश यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त पूर्व सरपंच अपने खेत में काम कर रहे थे। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए।
पूर्व सरंपच को मारी चार गोली
भिवाड़ी एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि सिलारपुर के पूर्व सरपंच अपने खेत में सुबह काम कर रहे थे। इस दौरान बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने 7 राउंड फायर किए जिसमें 4 गोली पूर्व सरपंच को लगी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दिनेश के सिर और पैर समेत चार जगह गोली लगी। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस ने करवाई नाकाबंदी
मौके पर पहुंची बहरोड़ पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कारतूस के 3 खोल बरामद किए गए हैं। शव को नीमराना सीएचसी के मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस को हत्या के बाद बदमाशों के हरियाणा भागने का संदेह हैं। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में शाहहजहांपुर, मांढण, बहरोड़ क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई है। लेकिन फिलहाल बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है।