Pushker Mela 2022: राजस्थान के अजमेर की आन, बान, शान और संस्कृति से जुड़े अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का आगाज एक नवम्बर से होगा, जो आगामी 8 नवंबर तक चलेगा। प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दौरान यहां भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले को दुनिया का सबसे बड़ा ऊंट फेस्टिवल भी कहा जाता है। मंगलवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 1 नवम्बर को इस मेले का विविधत शुभारंभ करेंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम गहलोत शाम 4 बजे हैलीपेड पर उतरेंगे, जहां से वो सीधे मेला ग्राउंड जाएंगे। मेला ग्राउंड में सीएम विधिवत पूजा-अर्चना कर मेले का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत पुष्कर मेला विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। यहां से ही सीएम अजमेर स्मार्ट सिटी व अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से कराए गए विकास कार्यों का भी शुभारंभ करेंगे।
पुष्कर में आज से होगा पुष्कर मेले का भव्य शुभारंभ, जिसमें दीपदान के अंतर्गत पुष्कर सरोवर घाट पर क़रीब सवा लाख दिए जलाए जाएंगे।
समय: सायं 06:00#PhirChalePushkar#FeelTheFestiveVibes#pushkar #pushkarfair #festival #itinerary #culture #explorerajasthan #rajasthantourism #rajasthan pic.twitter.com/3M2m82LF64— Rajasthan Tourism (@my_rajasthan) November 1, 2022
---विज्ञापन---
इसके बाद सीएम गहलोत पुष्कर सरोवर में दीप जलाए जाएंगे और फिर महाआरती में शामिल होंगे। इस दौरान पुष्कर के 52 घाटों पर सवा लाख दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा ‘पुष्कर चलो अभियान’ के तहत अलग-अलग देशों के लाखों पर्यटकों को आमंत्रित किया गया है।
बता दें इस मेले में लाखों की तादाद में पर्यटकों के शामिल होने की उम्मीद है। जिसमें देशी के साथ ही विदेशी पर्यटक भी शामिल होंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें अजमेर के पुष्कर में ही विश्व प्रसिद्ध एकमात्र ब्रह्मा मंदिर है, जो प्रमुख तीर्थ स्थलों में शामिल है। पुष्कर अजमेर जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर है।