---विज्ञापन---

ACB की टीम ने जयपुर पार्षद को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, प्लॉट मालिक से मांग रहा था 30 हजार रिश्वत

Jaipur News: खाली प्लॉट को हड़पने के मामले में ,जयपुर में नगर निगम ग्रेटर के पार्षद को भष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शनिवार दोपहर गिरफ्तार किया है। पार्षद पर आरोप है, कि वो परिवादी को उसके ही प्लॉट को बनवाने में परेशान कर रहा था, साथ ही परिवादी को प्लॉट तुडवाने की धमकी दे रहा […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 16, 2023 17:29
Share :
Jaipur News, Jaipur news in Hindi, UP News in Hindi Bribe case accused

Jaipur News: खाली प्लॉट को हड़पने के मामले में ,जयपुर में नगर निगम ग्रेटर के पार्षद को भष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शनिवार दोपहर गिरफ्तार किया है। पार्षद पर आरोप है, कि वो परिवादी को उसके ही प्लॉट को बनवाने में परेशान कर रहा था, साथ ही परिवादी को प्लॉट तुडवाने की धमकी दे रहा था, ACB टीम पार्षद रामकिशोर को 30 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ACB टीम आरोपी पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही हैं,साथ ही ACB टीम की आरोपी पार्षद के घर और ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई जारी हैं।

पार्षद को रंगे हाथ रिस्वत लेते पकड़ा

एडीजी (एसीबी) हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि जेडीए कॉलोनी पालड़ी मीणा के रहने वाले आरोपी रामकिशोर सोयल पुत्र मूलचंद सोयल को रिश्वत लेते अरेस्ट किया गया है। वह नगर निगम जयपुर-ग्रेटर के वार्ड नंबर-123 का पार्षद है। ACB जयपुर नगर चतुर्थ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी। शिकायत में बताया कि वार्ड नंबर-123 में उसका प्लॉट है। प्लॉट के निर्माण काम को लेकर स्थानीय पार्षद रामकिशोर सोयल उसे परेशान कर रहा है। प्लॉट के निर्माण काम में दिक्कत करने के साथ जेडीए/नगर निगम की ओर से तुड़वाने की धमकी दे रहा है।

---विज्ञापन---

30 हजार रिश्वत की मांग कर रहा था

प्लॉट को नहीं तुड़वाने और परेशान  नहीं करने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग रहा है। पार्षद की लगातार रिश्वत मांग से परेशान होकर परिवादी ने ACB में शिकायत दी। ACB टीम ने शिकायत के आधार पर जांच की। जांच के दौरान शनिवार दोपहर पार्षद रामकिशोर सोयल को 30 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों ACB टीम ने धर-दबोचा। ACB टीम ने रिश्वतखोर आरोपी पार्षद रामकिशोर को अरेस्ट कर घूस की रकम जब्त कर ली है। उसके घर और अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की जा रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 16, 2023 05:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें