Rajasthan News : राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव आप पार्टी भी पूरे दमखम से लड़ने जा रही है। केन्द्रीय स्तर पर दिल्ली में हुई महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसला लिया गया है कि पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों में सभी 200 सीटों पर चुनाव लडे़गी। बैठक में आप के महामंत्री संदीप पाठक और प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा शामिल हुए।
दिल्ली और पंजाब में सरकार और गुजरात में अच्छी संख्या में वोट बटोरकर राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी आम आदमी पार्टी की निगाहें अब राजस्थान पर है। बैठक में प्रमुख नेताओं ने राजस्थान के नेता और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। आप ने राजस्थान में अपना अभियान पिछले साल मार्च से शुरू किया था। ऐसे में लगभग 10 महीने में नेताओं और कार्यकर्ताओं का राजस्थान को लेकर क्या अनुभव रहा इसका फीडबैक लिया गया।
पहले 30 सीटों पर लड़ने की थी तैयारी
आप सूत्रों का कहना था कि राजस्थान बड़ा राज्य है ऐसे में विचार किया जा रहा था कि पार्टी इस बार राजस्थान में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर से सटे इलाकों में चुनाव लड़े। ऐसे में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझूनु और अलवर जिलों की लगभग 30 सीटों पर चुनाव लड़ा जा सकता है। मगर अब पार्टी सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है।
तैयार की जाएंगी टीमें
राजस्थान में आम आदमी पार्टी के 2.5 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड कार्यकर्ता हैं। इसके अलावा पार्टी ने अपने सर्वे से 1 लाख से ज्यादा ऐसे लोगों को चुना है जो फील्ड पर रहकर पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं। जल्द ही राजस्थान पर निर्णय होने के बाद इन्हें जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएंगी। उसी अनुसार टीमें भी तैयार की जाएंगी।
सोशल मीडिया कैम्पेनिंग पर देगी जोर
इधर राजस्थान में आप ने सोशल मीडिया कैम्पेनिंग के लिए नई योजना तैयार की है। इसके तहत अब आप पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के 5 सिटिंग एमएलए को रोज टारगेट करेगी। ऐसे विधायकों को चुना जाएगा जिनके खिलाफ स्थानीय स्तर पर असंतोष है। वहां के लोकल वर्कर्स से जमीनी मुद्दों को उठवाकर सोशल मीडिया पर दोनों पार्टियों के इन सिटिंग विधायकों के खिलाफ सोशल कैम्पेन चलाया जाएगा।