---विज्ञापन---

Rajasthan Weather Report: प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक होगी बारिश, यहां के लिए अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Report: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह भी मानसूनी गति‍व‍िध‍ियों के जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। बीते चौबीस घंटे में राज्‍य में सबसे अधिक 120 मिलीमीटर बारिश बांसवाड़ा के गढ़ी […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 10, 2022 17:46
Share :
Weather Update

Rajasthan Weather Report: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह भी मानसूनी गति‍व‍िध‍ियों के जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। बीते चौबीस घंटे में राज्‍य में सबसे अधिक 120 मिलीमीटर बारिश बांसवाड़ा के गढ़ी में हुई है।

मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार उड़ीसा के ऊपर बना दबाव तंत्र आज कमजोर हो गया तथा वह वर्तमान में पूर्वी मध्य प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्रों के ऊपर स्थित है। इससे प्रदेश में नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय हो गया है। इसकी वजह से आगामी दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इस सप्ताह दक्षिण राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों समेत आसपास में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

---विज्ञापन---

वहीं, बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र 13 अगस्त के आसपास बनने की प्रबल संभावना है। आगामी एक सप्ताह राज्य में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी। 12 अगस्त को राज्य में बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने व कहीं-कहीं भारी से लेकर अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

यहां के लिए अलर्ट जारी

आज 10 अगस्त को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर व झालावाड़ जिलों व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से लेकर अति भारी दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। पिछले 24 घंटों में बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है।

---विज्ञापन---

इसके अलावा गर्मी और उमस की वजह से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को भी गर्मी और उमस से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिन और रात के तापमान में करीब 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 32 डिग्री के पार दर्ज किया गया है और रात का तापमान 26 डिग्री के पार पहुंच गया है।

 

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Aug 10, 2022 05:46 PM
संबंधित खबरें