---विज्ञापन---

Rajasthan:भारत पाक-सीमा पर जिन्दा बम मिलने से दहशत में लोग, अभी तक नहीं किया गया डिफ्यूज

के जे श्रीवत्सन, जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले से लगती भारत-पाक सीमा पर मिले जिन्दा बम को आज 13 दिन होने के बाद भी डिफ्यूज नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है। हालांकि बम को लेकर शाहगढ़ पुलिस एसपी ऑफिस जैसलमेर को सूचित कर चुकी है, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 29, 2022 17:29
Share :
Live bomb found on Indo-Pak border
Live bomb found on Indo-Pak border

के जे श्रीवत्सन, जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले से लगती भारत-पाक सीमा पर मिले जिन्दा बम को आज 13 दिन होने के बाद भी डिफ्यूज नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है। हालांकि बम को लेकर शाहगढ़ पुलिस एसपी ऑफिस जैसलमेर को सूचित कर चुकी है, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी बम निरोधक दस्ता मौके पर नहीं पहुंचा है। ऐसे में जिंदा मोर्टार बम के पास होने से ग्रामीण दहशत में है।

दरअसल बापू की ढाणी में 16 अगस्त को ग्रामीणों को एक जिंदा बम मिला था। उन्होने इसकी सूचना शाहगढ़ थाने में दी। थाने वालों ने मौका मुआयना करके एसपी ऑफिस जैसलमेर में इसकी सूचना दे दी। लेकिन 13 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक बम वहीं रखा पड़ा है और कोई भी उस तरफ नहीं आया जो इसे डिफ्यूज करे। अब 16 अगस्त से बापू की ढाणी के लोग जिन्दा बम के साथ दहशत में जी रहे हैं।

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि ये बम जिन्दा है और पाकिस्तानी सेना का बताया जा रहा है। 82 MM मोर्टार का ये जिन्दा बम सरहद के घोटारू गांव से 4 किमी दूर बापू की ढाणी के पास मिला है। ग्रामीणों ने शाहगढ़ थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी है, लेकिन अभी तक इस जिन्दा बम को डिफ्यूज नहीं किया गया है। पुलिस एसपी ऑफिस से जवाब आने का इंतजार कर रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Aug 29, 2022 05:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें