Rajasthan News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार की तीर्थ यात्रा योजना का बजट बढ़ाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि ‘ राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने के लिए संकल्पित है। प्रदेश के वृद्धजनों में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना को लेकर अपार उत्साह है। इनकी भावनाओं के अनुरूप वित्तीय वर्ष 2023-24 में 40 हजार वृद्धजनों को यात्रा कराने का लक्ष्य रखा गया है।’
44 करोड़ का बजट बढ़ाया
सीएम ने कहा कि ‘इस लक्ष्य की क्रियान्विति में 44 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। योजना अन्तर्गत पहले 46 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। अब यात्रियों की संख्या बढ़ने से 44 करोड़ रुपए और दिए गए है। इस स्वीकृति से यात्रियों को हवाई और रेल के जरिए विभिन्न तीर्थ स्थलों पर यात्रा कराई जाएगी।’
2013 में हुई थी शुरुआत
बता दें कि 2013 में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की शुरूआत की गई थी। उस समय 41 हजार यात्रियों को विभिन्न स्थलों पर भेजकर दर्शन कराए गए। अब तक 1.17 लाख से अधिक यात्रियों को दर्शन कराया जा चुका है। इस वर्ष 14 जून को जयपुर और कोटा से रामेश्वरम-मदुरई के लिए यात्रियों की ट्रेन को रवाना किया गया था। यात्रा का सम्पूर्ण खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है।
इस योजना का लाभ राजस्थान के बुजुर्गों को मिल रहा है। ऐसे में सरकार ने इस योजना का बजट बढ़ाने का ऐलान किया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को तीर्थ यात्रा कराई जाए सके।