---विज्ञापन---

Rajasthan: अजमेर में चार बच्चों सहित कुए में कूदी मां, चारों बच्चों की मौत, मां की बची जान

अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। पारिवारिक विवाद के चलते अपने चार मासूम बच्चों के साथ एक महिला ने कुएं में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस व ग्रामीणों ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन चारों बच्चों की मौत हो गई। मांगलियावास पुलिस थाने ने कहा […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Feb 22, 2024 01:01
Share :

अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। पारिवारिक विवाद के चलते अपने चार मासूम बच्चों के साथ एक महिला ने कुएं में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस व ग्रामीणों ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन चारों बच्चों की मौत हो गई। मांगलियावास पुलिस थाने ने कहा कि चारों बच्चों के शव पीसांगन मुर्दाघर में रखे गए हैं। मामला अजमेर जिले के गिगलपुरा (गोला) गांव का है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मांगलियावास थाना अधिकारी सुनीज टाडा ने शनिवार को बताया के गीगलपुरा गोला गांव में पारिवारिक कलह के चलते मतिया (32) नाम की एक महिला ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से महिला को तो कुएं से जीवित निकाल लिया गया, लेकिन उसके चारों बच्चों-कोमल (4 साल), रिंकू (3 साल), राजवीर (22 माह) और देवराज (एक माह) की जान नहीं बचाई जा सकी।

---विज्ञापन---

चारों के शवों को पिसांगन अस्पताल भेज दिया गया है। जहां पोस्टमॉर्टम होगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सुनीज टाडा के अनुसार, महिला का पति बोदूराम गुर्जर खेतीबाड़ी करता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(herbsforever.com)

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 06, 2022 02:37 PM
संबंधित खबरें