---विज्ञापन---

Rajasthan: बाड़मेर जिले में अवैध हथियार बरामद, पुलिस ने 10 देशी पिस्टल के साथ छह लोगों को दबोचा

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में गुरुवार को पुलिस ने समदड़ी थाना क्षेत्र में आठ जिंदा कारतूस और दस देशी पिस्टल के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 2, 2022 18:29
Share :
Illegal weapons recovered in Barmer district
Illegal weapons recovered in Barmer district

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में गुरुवार को पुलिस ने समदड़ी थाना क्षेत्र में आठ जिंदा कारतूस और दस देशी पिस्टल के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों के तार चार दिन पहले व्यापारी के घर में दिन-दहाड़े हुई लूट के मामले से भी जुड़ रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि 28 अगस्त को कस्बे में एक व्यापारी को लूटने के आरोप में दो लोगों से पूछताछ के दौरान इन अवैध हथियारों की जानकारी मिली। एक आरोपी रफीक खान के पास से दो पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए गए, जबकि एक अन्य आरोपी दशरथ मेघवाल के पास से दो पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया गया। तीसरे आरोपी चेलाराम के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया है।

---विज्ञापन---

दरअसल, 28 अगस्त को समदड़ी कस्बे में एक व्यापारी के घर में दिन-दहाड़े लूट हुई। मामले के आरोपियों से पुलिस हिरासत में पूछताछ में पता चला कि समदड़ी इलाके के कई बदमाश अपने पास पिस्तौल रखते हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर इन छह अभियुक्तों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर मध्य प्रदेश से पिस्तौल खरीदी थी। खरीदे गए हथियार इन्होंने आसपास के कई अन्य व्यक्तियों को भी बेची है। जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Sep 02, 2022 06:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें