---विज्ञापन---

Rajasthan: बसपा से कांग्रेस में आए विधायक पर 5 करोड़ की मानहानि का दावा, जानें पूरा मामला

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई से कांग्रेस विधायक जोगिंदर सिंह अवाना पर एक खनन कारोबारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए 5 करोड़ की मानहानि का दावा किया है। कारोबारी ने विधायक पर आरोप लगाया है कि उसने विधायक को पैसा देना बंद कर दिया। जिसके बाद विधायक की ओर से उसे धमकी मिलना […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 3, 2022 12:11
Share :

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई से कांग्रेस विधायक जोगिंदर सिंह अवाना पर एक खनन कारोबारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए 5 करोड़ की मानहानि का दावा किया है। कारोबारी ने विधायक पर आरोप लगाया है कि उसने विधायक को पैसा देना बंद कर दिया। जिसके बाद विधायक की ओर से उसे धमकी मिलना शुरू हो गई। इस पर कोर्ट ने विधायक को तलब किया है।

जानकारी के मुताबिक कारोबारी दौलत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह (45) उच्चैन में गांव नंगला छीतर का निवासी है। पीड़ित 1999 से 2019 तक राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल था। 2019 में पुलिस की नौकरी छोड़ पारिवारिक व्यवसाय किया। पीड़ित शिव भोले स्टोन क्रेशर में मुख्य पार्टनर है। पीड़ित की पत्नी बृजेश और पिता राजेंद्र भी व्यवसायी हैं। चैतन्य कंस्ट्रक्शन कंपनी है। पत्नी और पिता विधायक की आर्थिक मदद करते हैं। विधायक वॉट्सअप कॉल से संपर्क करता था।

---विज्ञापन---

खनन कारोबारी का आरोप है कि उसने विधायक को पैसा देना बंद कर दिया जिसके बाद विधायक की ओर से उसे धमकी मिलना शुरू हो गई। आगे कारोबारी ने कहा कि विधायक अवाना उसकी माइंस भी हड़पना चाहते हैं।

दरअसल इस पूरे मामले की शुरूआत उच्चैन में गांव नंगला छीतर से हुई। जहां एक 17 जुलाई को विधायक ने एक पंचायत में खनन कारोबारी दौलत सिंह को बेईमान व भ्रष्टाचारी करार दिया और 15 दिन में जेल में डालने की धमकी दी थी। जिसके बाद खनन कारोबारी ने विधायक पर मानहानि का दावा ठोका है।

---विज्ञापन---

बता दें कि जोगेंद्र 2018 में बसपा के टिकट पर जीते फिर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इस मामले के बाद जयपुर मेट्रो एडीजे संख्या तीन ने नोटिस जारी किया है। इसके बाद नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Aug 03, 2022 12:11 PM
संबंधित खबरें