नई दिल्ली: राजस्थान के भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर एकबार फिर खनन माफिया ने हमला किया है। इस हमले में वो बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उनकी कार में भी तोडफोड़ की। सांसद पर हमले की खबर मिलते ही आसपास के बीजेपी नेता और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सांसद ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
She sat on dharna alleging overloaded trucks pelted stones at her. We came here, asked her to give a complaint, she agreed. She alleged that she did not get immediate response from nearby chowkis, which has been brought to notice of senior police officials: DM Alok Ranjan pic.twitter.com/NhdlzWSvu5
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 8, 2022
इस घटना से नाराज रंजीता कोली का कहना है, ‘मैं लगभग डेढ़ सौ ओवरलोड ट्रक देखे तो उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन भाग गए। उन्होंने सोचा मैं कार में हूं और पथराव करने लगे, कार का शीशा टूट गया। मैं मारी जाती। यह मेरे ऊपर एक हमला है लेकिन मैं डरूंगी नहीं।’ साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की। मैं अपनी जान बचाने के लिए कार से कूद गई। हम बस इतना चाहते है की अवैध खनन को रोका जाए, आज मेरी हत्या करने की कोशिश की है।’
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में अवैध खनन एवं खनन माफिया इस कदर हावी है कि सूचना मिलने पर जब मैं कामां पहुंची तो रात के अंधेरे में अवैध खनन से जुड़ी 100 से भी अधिक गाड़ियां मुझे मौके पर मिली और मेरे द्वारा रोकने पर आज फिर एक बार मुझ पर जानलेवा हमला किया गया। pic.twitter.com/IPnJp1LE3D
— Ranjeeta Koli MP (मोदी का परिवार) (@RanjeetaKoliMP) August 7, 2022
बताया जा रहा है कि रंजीता कोली दिल्ली से लौट रही थी तभी उनपर ये हमला हुआ। कामां-कोसी मार्ग पर लेवडा मोड़ के पास खनन माफियाओं ने उनकी गाड़ी को ट्रक से टक्कर मारने की कोशिश की। साथ ही उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले।
हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस और भरतपुर प्रशसन सभी पहलुओं की जांच कर रहा है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं।