---विज्ञापन---

पंजाब

कौन हैं उद्योगपति संजीव अरोड़ा? जो AAP की टिकट पर लड़ेंगे लुधियाना का उपचुनाव

पंजाब की लुधियाना (पश्चिम) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में AAP की तरफ से उद्योगपति संजीव अरोड़ा चुनाव लड़ने वाले हैं। संजीव अरोड़ा एक सफल उद्योगपति हैं जिनका बिजनेस काफी फैला हुआ है। चलिए उनसे जुड़े कुछ खास तथ्यों को जानते हैं...

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 27, 2025 12:39
Who is Sanjeev Arora

भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से हाल ही में गुजरात, बंगाल, पंजाब और केरल की 5 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की गई। इसमें पंजाब की लुधियाना (पश्चिम) विधानसभा सीट भी शामिल है, जो आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हो गई थी। इस सीट पर AAP (आम आदमी पार्टी) ने उद्योगपति संजीव अरोड़ा अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उद्योगपति संजीव अरोड़ा AAP के राज्यसभा सांसद भी हैं। चलिए AAP के कैंडिडेट संजीव अरोड़ा से जुड़े कुछ जरूरी जानकारियों को जानते हैं। इसमें उनके बिजनेस, कमाई, प्रॉपर्टी और राजनीतिक करियर शामिल हैं।

कैंसर के कारण माता-पिता को खोया

संजीव अरोड़ा ने एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। संजीव अरोड़ा एक सफल उद्योगपति हैं, जिनका बिजनेस रियल एस्टेट, मेटल इंडस्ट्री और टेक्सटाइल तक फैला हुआ है। इसके अलावा वह एक समाजसेवी भी हैं। संजीव के माता-पिता की कैंसर से मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने हेल्थकेयर सेक्टर में बड़े लेवल पर काम किया। उन्होंने 15 साल पहले ‘कृष्ण प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट’ की शुरुआत की, जिसके जरिए 300 लोगों का इलाज किया गया है, जिसमें 160 से अधिक कैंसर के मरीज शामिल हैं।

---विज्ञापन---

30 साल से रहे हैं बिजनेस

संजीव अरोड़ा पिछले 30 साल से बिजनेस कर रहे हैं। उन्होंने साल 1986 में रितेश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ कारोबार शुरू किया और अमेरिका के वर्जीनिया में अपना पहला एक्सपोर्ट ऑफिस खोला। उनकी कंपनी भारत के सामान का अमेरिका में निर्यात करने का काम करती है। साल 2006 में उन्होंने अपने बिजनेस को बढ़ाते हुए रियल एस्टेट में कदम रखा। इस दौरान उन्होंने कंपनी का नाम बदलकर रितेश प्रॉपर्टीज एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RPIL) कर दिया। उनकी कंपनी RPIL ने ही चंडीगढ़ रोड पर स्थित हैम्पटन बिजनेस पार्क और हैम्पटन होम्स को डेवलप किया है।

2018 में ‘फेमेला फैशन’ की शुरुआत

इतना ही नहीं, संजीव अरोड़ा ने साल 2018 में ‘फेमेला फैशन लिमिटेड’ की शुरुआत की। ‘फेमेला फैशन’ महिलाओं के कपड़ों का ब्रांड है। इसके अलावा, साल 2019 में उन्होंने मेक इन इंडिया पहल के तहत सुजुकी मोटर्स के साथ कोलैबोरेट किया और टेनेरॉन लिमिटेड के साथ मेटल इंडस्ट्री में कदम रखा। भारतीय चुनाव आयोग की myneta.info वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, संजीव अरोड़ा के पास 460 करोड़ से अधिक संपत्ति है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिहार के सीमांचल जिलों और इंडो-नेपाल सीमा पर दिखे ड्रोन, लोगों के वीडियो हुए वायरल

फिर शुरू राजनीतिक करियर

संजीव अरोड़ा ने साल 2021 में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया। AAP की तरफ से वह 10 अप्रैल, 2022 को राज्यसभा सांसद चुने गए। अपने कार्यकाल के दौरान संजीव अरोड़ा ने संसद में इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और एयरपोर्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट से जुड़े मुद्दों के लिए अपनी आवाज उठाई है।

First published on: May 27, 2025 12:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें