Ferozepur News: पंजाब के फिरोजपुर के जीरा में मंगलवार को उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब एक शराब फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसान पुलिस से भिड़ गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे किसान शराब फैक्ट्री का विरोध कर रहे थे। इसी दौरान उनकी पुलिस से झड़प हो गई। प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि फैक्ट्री न केवल स्थानीय आवास को प्रभावित करेगी बल्कि क्षेत्र के जल स्रोतों को भी नुकसान पहुंचाएगी और वे इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।
#WATCH | Punjab: Protesting farmers came face-to-face with police officials as they continue to protest outside a liquor factory in Ferozepur's Zira pic.twitter.com/kVW2tvL1ye
— ANI (@ANI) December 20, 2022
बता दें कि फिरोजपुर में शराब फैक्ट्री का 24 जुलाई से विरोध शुरू हुआ था। फिरोजपुर के जीरा विधानसभा क्षेत्र के मंसूरवाल गांव में शराब बनाने वाली मालब्रोस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है।
146 दिनों से बंद पड़ी है फैक्ट्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैक्ट्री 146 दिनों से बंद पड़ी है। प्रदर्शनकारियों में शामिल फैक्ट्री के आसपास के इलाकों के ग्रामीणों ने कारखाने के मुख्य द्वार पर घेराबंदी की है। उनका आरोप है कि फैक्ट्री से भूजल समेत पर्यावरण को नुकसान होगा। साथ ही उन्होंने खेतों में कम उपज के लिए भी फैक्ट्री को जिम्मेदार ठहराया।