---विज्ञापन---

बरनाला में दो बड़े सड़क हादसे; एक में नकोदर माथा टेकने जा रहे 4 लोगों की तो दूसरे में 3 की गई जान

Barnala Road Accident, बरनाला: पंजाब में एक ही दिन में दो अलग-अलग सड़क हादसे हो गए। जिसमें सात लोगों की जान चली गई है। ये दोनों घटनाए बरनाला के महलकलां के नजदीक घटी है। इसमे से एक हादसा बरनाला के गांव भदलवड में हुआ और दूसरा हादसा सिथ्त कस्बे में हुआ। हादसे में चार की […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 1, 2023 17:46
Share :

Barnala Road Accident, बरनाला: पंजाब में एक ही दिन में दो अलग-अलग सड़क हादसे हो गए। जिसमें सात लोगों की जान चली गई है। ये दोनों घटनाए बरनाला के महलकलां के नजदीक घटी है। इसमे से एक हादसा बरनाला के गांव भदलवड में हुआ और दूसरा हादसा सिथ्त कस्बे में हुआ।

हादसे में चार की मौत

पहला हादसा बरनाला के नजदीक भदलवड में शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। यहां एक स्विफ्ट गाड़ी एक ईंटों से भरी ट्रॉली से जा भिड़ी। जिसमें कार में बैठे एक बच्चे समेत 4 लोग की मौके पर ही मौत हो गई।

---विज्ञापन---

इस मामले में थाना ठूल्लीवाल के प्रभारी इंस्पेक्टर बलदेव सिंह मान के मुताबिक हरियाणा के हिसार से होते हुए नकोदर दरगाह पर माथा टेकने के लिए जा रहे थे। उस दौरान कार में सूनों बत्रा (40) दूसरे विकास कुमार (28) , अमृतपाल (25) समेत एक 11 साल का बच्चा सवार था। पुलिस ने ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करके उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। चालक की पहचान गांव संघेड़ा के रहने वाले सोमा सिंह रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन के अगले दिन 4 बहनों पर टूटा दुखों का पहाड़, कनाडा से आई ये मनहूस खबर

---विज्ञापन---

दूसरा हादसा

पंजाब के बरनाला में स्थित कस्बा महल कलां में लुधियाना रोड पर गुरुवार देर रात को एक भीषण हादसा हो गया है। यहां एक कार एक कन्टेनर के नीचे आ गई। हादसे के वक्त कार में 4 लोग सवार थे, जिनमें से मौके पर ही 3 की मौके हो गई और गंभीर रूप से घायल हो गया है।

हादसे को लेकर डीएसपी महल कलां कंवरपाल सिंह और थाना प्रभारी महल कलां कमलजीत सिंह बताया कि लुधियाना-बरनाला मार्ग पर महलकलां के नजदीक बरनाला साइड से बेहद ही तेजी से आ रहे कॉन्टेनर और ट्रैक्टर ट्रॉली की आपस में जबरदस्त भिड़त हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इखट्ठा हो गई। लोगों ने पिकअप को ट्रैक्टर के नीचे से निकले की पूरी कोशिश की, लेकिन इसके बाद जेसीबी को बुलाकर पिकअप को बाहर निकला गया। हालांकि अब तक पिकअप में सवार लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 01, 2023 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें