---विज्ञापन---

पंजाब

एक्शन मोड में पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर, इन 3 जिलों के RTO दफ्तरों में की रेड

पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने सोमवार को 3 जिलों के आरटीओ दफ्तरों में रेड की। इस दौरान मंत्री ने दस्तावेजों की जांच करने के साथ ही टेस्ट के लिए आए प्रतिभागियों से बात की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन ले रही है। इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 28, 2025 19:25
Laljit Singh Bhullar

नरेंद्र नंदन, जालंधर

पंजाब सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले से जुड़े मामले में हाल ही में विजिलेंस के चीफ डायरेक्टर ADGP एसपीएस परमार, फ्लाइंग स्क्वॉड AIG स्वर्णदीप सिंह और जालंधर विजिलेंस ब्यूरो SSP हरप्रीत सिंह को सस्पेंड किया था। उनकी जगह 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी ADGP एनआरआई प्रवीण कुमार को विजिलेंस ब्यूरो की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मामले के बाद सोमवार को ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर जालंधर स्थित टेस्ट ट्रैक आरटीओ दफ्तर पर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि पहले रोपड़ में टेस्ट ट्रैक के दफ्तर में चेकिंग की गई, जिसके बाद फगवाड़ा में टेस्ट ट्रैक दफ्तर में जांच की गई है। उसके बाद वे अब जालंधर में टेस्ट ट्रैक दफ्तर पहुंचे हैं, जहां दस्तावेजों की जांच की गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:भारत ने हमला किया तो कैसा होगा असीम मुनीर की फौज का हश्र? पाकिस्तान के दुश्मन ने सुझाए ऑप्शन

उन्होंने इस दौरान बच्चों से अधिकारियों द्वारा पैसों की मांग को लेकर बात की, लेकिन कोई ऐसा केस नहीं मिला। ट्रैक पर आने वाले समय में 2 अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा, जिसके चलते बच्चों से एक्स्ट्रा फीस लेने की शिकायतों से निजात मिलेगी। वहीं, ट्रैक पर टेस्टिंग के लिए आने वाले लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पानी और बैठने की व्यवस्था के लिए डेढ़ लाख रुपये देने का ऐलान भी उन्होंने किया।

---विज्ञापन---

जल्द रिलीज होंगे पेंडिंग लाइसेंस

पेंडिंग ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर भुल्लर ने कहा कि एक माह तक समस्या का हल कर दिया जाएगा। आरसी और टेस्टिंग का टेंडर अलग-अलग दिया जाएगा। स्मार्ट चिप के कारण जो पेंडेंसी की समस्या आई है, उसको लेकर कंपनी की 5 करोड़ की सिक्योरिटी जब्त कर ली जाएगी। 6 करोड़ रुपये के काम भी रोके जाएंगे। भुल्लर ने कहा कि चिप कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। स्टाफ की कमी को लेकर मंत्री ने कहा कि जल्द भर्ती की जाएगी, ताकि लोगों को परेशानी न हो। दफ्तरों में दलालों की एंट्री बैन होगी, किसी भी व्यक्ति को अंदर आने नहीं दिया जाएगा, सिर्फ ट्रायल देने वाले बच्चे ही दफ्तर के अंदर आ सकेंगे।

भ्रष्टाचार पर बरतेंगे सख्ती

ट्रायल की रिकॉर्डिंग हेड ऑफिस एनआईसी में होती है, अगर उसमें टेस्टिंग फेल पाई गई तो ड्राइविंग टेस्ट कैंसिल किया जाएगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी जांच की जाएगी। विजिलेंस के चीफ सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की को लेकर भुल्लर ने कहा कि ये विभाग सीएम मान के पास है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर मंत्री ने कहा कि वह निंदनीय घटना है। मृतकों के परिवारों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। पहली बार सैलानियों पर आतंकियों ने हमला किया है। भारत सरकार आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले।

यह भी पढ़ें:‘टू नेशन थ्योरी को हमने…’; पाकिस्तान पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, केंद्र सरकार से की ये मांग

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 28, 2025 07:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें