---विज्ञापन---

पंजाब में जेल परिसरों की औचक जांच, बरामद हुए 21 मोबाइल और अफीम

चंडीगढ़: पंजाब की जेलों में ग़ैर-कानूनी गतिविधियों, नशीले पदार्थों और इलेक्ट्रानिक उपकरणों के विरुद्ध निगरानी रखी जा रही है। इसके मद्देनज़र पंजाब पुलिस ने बुधवार को जेल विभाग के साथ सांझे तौर पर ‘आपरेशन सतर्क’ नामक विशेष अभियान चलाया। सभी जेलों में एक ही समय पर तलाशी ली गई इस ऑपरेशन के अंतर्गत राज्य की […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 2, 2023 22:11
Share :
punjab, jail, surprise check, mobile, opium
पंजाब पुलिस

चंडीगढ़: पंजाब की जेलों में ग़ैर-कानूनी गतिविधियों, नशीले पदार्थों और इलेक्ट्रानिक उपकरणों के विरुद्ध निगरानी रखी जा रही है। इसके मद्देनज़र पंजाब पुलिस ने बुधवार को जेल विभाग के साथ सांझे तौर पर ‘आपरेशन सतर्क’ नामक विशेष अभियान चलाया।

सभी जेलों में एक ही समय पर तलाशी ली गई

इस ऑपरेशन के अंतर्गत राज्य की सभी जेलों में एक ही समय पर तलाशी ली गई। यह कार्यवाही डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ( डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर की गई, जिसके अंतर्गत राज्य की 25 जेलों, जिसमें केंद्रीय, ज़िला और सब-डिविज़न जेलों की तलाशी ली गई।

केंद्रीय जेल पटियाला पहुंचकर चैकिंग की

विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने ख़ुद इस राज्य स्तरीय कार्यवाही का नेतृत्व करते हुये ए. डी. जी. पी. जेल अरुण पाल सिंह के साथ केंद्रीय जेल पटियाला पहुंचकर चैकिंग की। इस मौके पर इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस ( आईजीपी), पटियाला रेंज, मुखविन्दर सिंह छीना और एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा भी मौजूद थे।

जेलों के अंदर और बाहर पुलिस की भारी तैनाती की गई थी

ऑपरेशन में 2500 से अधिक पुलिस कर्मियों शामिल थे। अभियान दोपहर 12 बजे के से 3 बजे तक एक ही समय पर चलाया गया और एसएसपी को अपने सम्बन्धित जिलों में आपरेशन का नेतृत्व करने के लिए कहा गया था। इस दौरान जेलों के अंदर और बाहर पुलिस की भारी तैनाती की गई थी जिससे कोई भी व्यक्ति जेल से बाहर कुछ भी न फैंक सके।

पटियाला केंद्रीय जेल में किये गए पुख़्ता सुरक्षा प्रबंधों पर संतोष

इसमें सनिफर डागज़ (सूंघने वाले कुत्ते) भी शामिल किये गए। स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि इस कार्यवाही का मकसद न सिर्फ़ जेल में ग़ैर- कानूनी गतिविधियों को रोकना है, बल्कि यह यकीनी बनाना भी है कि कैदियों को वह सभी सहूलतें मिल रही हैं जिनके वह कानूनी हकदार हैं। उन्होंने कहा, “ हमारी पुलिस टीमों ने जेल कंपलैक्स में बैरकों, रसोईयों और शौचालयों समेत जेल के चप्पे-चप्पे की अच्छी तरह तलाशी ली।“ अलग- अलग जेलों की बैरकों में से 21 मोबाइल फ़ोन समेत सिम कार्ड और चार्जर, मोडीफाइड चाकू, कीलें और 8.7 ग्राम अफ़ीम बरामद की गई।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Aug 02, 2023 10:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें