---विज्ञापन---

कौन है गैंगस्टर सुखदेव सिंह जिसका पंजाब पुलिस ने किया एनकाउंटर, 20 से अधिक मामलों में था भगोड़ा

Sukhdev Singh Vicky encounter Punjab police gangster encounter: पंजाब पुलिस ने लुधियाना में गैंगस्टर सुखदेव सिंह उर्फ विक्की को एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस के अनुसार, वह 20 से अधिक मामलों में भगोड़ा चल रहा था।

Edited By : khursheed | Updated: Dec 13, 2023 22:24
Share :
कौन है गैंगस्टर सुखदेव सिंह जिसका पंजाब पुलिस ने किया एनकाउंटर, 20 से अधिक मामलों में था भगोड़ा

राजेश गौतम लुधियाना (पंजाब)

Sukhdev Singh Vicky encounter Punjab police gangster encounter: पंजाब पुलिस ने बुधवार को लुधियाना में गैंगस्टर सुखदेव सिंह उर्फ विक्की को एनकाउंटर में मार गिराया है। दरअसल, सुखदेव सिंह 20 से अधिक मामलों में भगोड़ा चल रहा था और कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। जब पुलिस को उसके बारे में गुप्त जानकारी मिली तो उसकी तलाश में निकल पड़ी। इस दौरान लुधियाना में पुलिस की उससे मुठभेड़ हो गई और वह एनकाउंटर में मारा गया। हालांकि, इस एनकाउंटर में पुलिस के एएसआई दलजीत सिंह भी जख्मी हो गए।

---विज्ञापन---

गैंग बनाकर देता था वारदात को अंजाम

पंजाब पुलिस ने बताया कि लुधियाना के मछीवाड़ा रोड पर स्थित पंजेटा गांव के पास गैंगस्टर सिखदेव सिंह का एनकाउंटर कर किया गया है, आरोपी की पहचान सुखदेव सिंह उर्फ विक्की के रूप में हुई है, जिसकी पुलिस कई वारदातों में तलाश कर रही थी। हाल ही में लुधियाना में हुई कई लूटपाट की घटनाओं में भी वह शामिल था। उसकी ओर से गैंग बनाकर वारदातों को लगातार अंजाम दिया जा रहा था। इस पर 25 से ज्यादा मुकदमे अलग-अलग पंजाब के शहरों में दर्ज थे।

केमिस्ट से लूट और पंप मालिक को गोली मारी

पुलिस के अनुसार, गैंगस्टर सुखदेव सिंह केमिस्ट से लूट की वारदात में वांछित था और पुलिस इसका पीछा कर रही थी। इस एनकाउंटर में एक पुलिस मुलाजिम भी जखमी हुआ है। गैंगस्टर के साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया कि सुखदेव उर्फ विक्की लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और इसने पिछले दिनों लुधियाना में दो बड़ी वारदातें केमिस्ट से लूट व पंप मालिक को गोली मारी थी। इस वारदात में उसके तीन साथी पहले ही गिरफतार हो चुके हैं। आज जब पुलिस इसका पीछा कर रही थी तो उसने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें हमारे एक पुलिस कर्मी के गोली लगी जोकि बुलेट पू्रफ जैकेट पहनी होने के कारण बच गया। मौके पर पुलिस जांच कर रही है। कुछ ही दिनों में लुधियाना में यह दूसरा एनकाउंटर है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में छह कत्ल की वारदातों में वांछित गैंगस्टर को एजीटीएफ ने पकड़ा

ये भी पढ़ें:पंजाब में नशे और हथियारों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से पंजाब में घुसा Drone, 20 करोड़ रुपए के माल की कर गया डिलीवरी

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Dec 13, 2023 10:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें