TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

पंजाब

श्री गुरु तेग बहादुर की शहीदी शताब्दी पर श्रीनगर में आयोजित हुआ नगर कीर्तन, अरविन्द केजरीवाल भी हुए शामिल

Punjab News: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर पंजाब सरकार द्वारा श्रीनगर में आयोजित नगर कीर्तन कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल हुए. इस दौरान अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने नगर कीर्तन जत्थे को श्रीनगर से आनंदपुर साहिब के लिए रवाना किया.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 19, 2025 19:35
Punjab News, Punjab, Punjab CM, Punjab Government, Arvind Kejriwal, Bhagwant Mann, Guru Tegh Bahadur Martyrdom Centenary, पंजाब न्यूज, पंजाब, पंजाब सीएम, पंजाब सरकार, अरविन्द केजरीवाल, भगवंत मान, गुरु तेग बहादुर शहीदी शताब्दी
अरविन्द केजरीवाल

Punjab News: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर पंजाब सरकार द्वारा श्रीनगर में आयोजित नगर कीर्तन कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल हुए. इस दौरान अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने नगर कीर्तन जत्थे को श्रीनगर से आनंदपुर साहिब के लिए रवाना किया. यह जत्था 22 नवंबर को आनंदपुर पहुंचेगा, जहां पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस के अवसर पर कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस नगर कीर्तन में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए और माथा टेक कर गुरु साहिब जी से आशीर्वाद लिया.

यात्रा में शामिल होने का मुझे सौभाग्य मिला- अरविन्द केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज इस इतने पवित्र स्थान पर आने का अवसर प्राप्त हुआ. इस यात्रा में शामिल होने का मुझे सौभाग्य मिला है. इसके लिए मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझता हूं. श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की मानवता की रक्षा, त्याग और बलिदान की अमर कहानी अगली पीढ़ियों तक पहुंचना हमारी जिम्मेदारी है. हर किसी को श्री गुरु तेग बहादुर के अद्वितीय साहस, निडरता और मानवता के संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- पंजाब में अनाथ और आश्रित बच्चों के लिए 410 करोड़ रुपए की योजना, मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी जानकारी

उनके बलिदान की अमर कहानी आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचे

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब छठी पातशाही, श्रीनगर में हुए पावन नगर कीर्तन में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य और एक आध्यात्मिक अनुभव रहा. अब हमारा कर्तव्य है कि गुरु साहिब जी की मानवता की रक्षा, त्याग और बलिदान की अमर कहानी आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचे ताकि हर बच्चा श्री गुरु तेग बहादुर जी के अद्वितीय साहस, निडरता और मानवता के संदेश को जान सके और उसे अपने जीवन में आत्मसात कर सके.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- पंजाब में ऊर्जा क्रांति: भगवंत मान सरकार ने ‘रोशन पंजाब’ के सपने को हकीकत में बदला

First published on: Nov 19, 2025 07:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.