---विज्ञापन---

2 साल से दर्द था, सर्जरी में पेट से निकली ऐसी चीजें, देखकर डॉक्टर्स भी कह उठे Oh My God!

Shocking Medical Case in Moga: पंजाब के मोगा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान एक 40 साल के व्यक्ति के पेट से कई तरह के मेटल के सामान मिले है। इस व्यक्ति का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर का कहना है कि व्यक्ति के पेट […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 28, 2023 16:47
Share :

Shocking Medical Case in Moga: पंजाब के मोगा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान एक 40 साल के व्यक्ति के पेट से कई तरह के मेटल के सामान मिले है। इस व्यक्ति का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर का कहना है कि व्यक्ति के पेट से मैगनेट, इयर फोन, नट बोल्ट, लॉकेट, पेच जैसी 70 से ज्यादा मिली हैं। डॉक्टर्स को व्यक्ति के पेट से ये सारा सामान निकालने में 3 घंटे लगे।

2 साल से पेट में हो रहा था दर्द

ये मामला मोगा के मेडिसिटी अस्पताल का है। इस केस को लेकर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अजमेर कालड़ा ने कहा कि उक्त व्यक्ति पिछले 2 साल से पेट में दर्द की पेराशानी जूझ रहा था। अपनी इसी समस्या को लेकर व्यक्ति मंगलवार को मेडिसिटी अस्पताल में आया। व्यक्ति ने डॉक्टर को बताया कि उसके पेट में दर्द, बुखार और बार-बार उल्टी हो रही थी। इसके बाद डॉक्टर्स ने व्यक्ति का एक्स-रे और स्कैन किया। जिसका प्ररिणाम देखने के बाद सभी हैरान रह गए। स्कैन रिपोर्ट में व्यक्ति के पेट के अंदर मैगनेट, इयर फोन, नट बोल्ट, लॉकेट और पेच जैसे कई तरह के मेटल के सामान दिखाई दिये।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पंजाब की एक जेल, जहां तैनात अधिकारी पैसे लेकर कैदियों को उपलब्ध कराते ड्रग्स! ADGP ने लिया बड़ा एक्शन

3 घंटे तक चला ऑपरेशन

डॉक्टर ने बताया कि स्कैन रिपोर्ट देखने के बाद तुरंत ही व्यक्ति के ऑपरेशन की तैयारी गई। ये ऑपरेशन पूरे 3 घंटे तक चला, लेकिन अच्छी बात तो ये है कि ये ऑपरेशन सफल रहा। डॉक्टर ने आगे बताया कि भले ही ऑपरेशन सफल रहा लेकिन काफी समय से यह सामान पेट में रहने की वजह से व्यक्ति हालत अभी सही नहीं है। डॉक्टर ने कहा कि उनके पूरे करियर में ये उनका ऐसा पहला केस है।

---विज्ञापन---

मानसिक तौर पर परेशान था व्यक्ति 

वहीं, व्यक्ति के परिवार वालों ने बताया कि पिछले 2 से ढाई साल से युवक के पेट में दर्द हो रहा था, दर्द इतना बढ़ गया था कि वो रात को तक नहीं पाता था। वहीं, व्यक्ति के पेट से मिले सामान बारे में बात करते हुए परिवार ने बताया कि उनकों नहीं पता कि आखिर उसने ये सब कब और कैसे खाया। इसी के साथ परिवार ने ये भी बताया कि उनका बेटा मानसिक तौर पर भी परेशान रहता था।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 28, 2023 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें