---विज्ञापन---

पंजाब

शंभू बॉर्डर से किसानों को हटाने के 3 कारण! क्या आप जानते हैं अंदर की बात

शंभू बॉर्डर पर किसानों का धरना 13 महीने बाद हटा दिया गया। पंजाब पुलिस ने विरोध स्थल पर बुलडोजर चला दिया जिससे सवाल खड़े हो गए कि अचानक ये एक्शन क्यों लिया गया। आइए इसके पीछे के 3 बड़े कारण आपको बताते हैं ।  

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 20, 2025 12:56
shambhu border
shambhu border

शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों का धरना एक साल के बाद खत्म हो गया है। पंजाब पुलिस ने एक साल से धरने पर बैठे किसानों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें विरोध स्थलों से हटा दिया। इसके लिए पुलिस ने बुलडोजर का सहारा लिया और सभी टेंटों को उखाड़ दिया। अब 13 महीनों के बाद शंभू बॉर्डर खुल गया है और पंजाब के बाद हरियाणा ने भी अपने रास्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। अब इसके पीछे की वजह भी जान लेते हैं कि आखिर एक साल बाद क्यों किसानों से धरने से हटाया गया और बुलडोजर चलाने की नौबत?

1. अरविंद केजरीवाल का पंजाब दौरा

अरविंद केजरीवाल का इस हफ्ते पंजाब दौरे पर थे। ऐसे में कहीं धरने का उस पर गलत इफेक्ट न पड़े इसके लिए भी एक साल से धरने पर बैठे किसानों को पंजाब पुलिस के द्वारा विरोध स्थलों से हटा दिया गया। पंजाब की दो सीमाओं पर पिछले एक साल से अधिक समय से धरना-प्रदर्शन चल रहा था जिसकी वजह से आवाजाही से लेकर कई अन्य दिक्कतें आ रही थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:सौरभ राजपूत और साहिल में क्या अंतर? एक ‘मुस्कान’ के लिए कैसे उजड़े दो परिवार

2. लुधियाना के उद्योगपतियों से आम आदमी कनेक्शन

इसके अलावा शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने से कहीं न कहीं उद्योगपतियों को भी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था। विरोध प्रदर्शन से कारोबारियों के कारोबार को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा था। एक साल से किसानों के धरने से शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन से ट्रकों की आवाजाही नहीं हो पा रही थी। ये एक बड़ी वजह है बॉर्डर पर बुलडोजर चलने का कारण।

---विज्ञापन---

3. लुधियाना उपचुनाव

अरविंद केजरीवाल का पंजाब का दौरा हो या फिर बिजनेसमैन के कारोबार पर इफेक्ट। इसके अलावा शंभू बॉर्डर पर लगे विरोध प्रदर्शन को हटाने के पीछे का एक और कारण लुधियाना उपचुनाव भी है। किसानों का विरोध प्रदर्शन कहीं न कहीं वोटों पर असर डालता। यही वजह है कि रातों रात बॉर्डर पर बुलडोजर चला दिया।

यह भी पढ़ें: वीडियो: अंतरिक्ष में कैसे सोती थीं सुनीता विलियम्स? एस्ट्रोनॉट ने खुद किया रिवील

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 20, 2025 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें