---विज्ञापन---

75 वर्षीय बुजुर्ग को महंगा पड़ा डेटिंग ऐप पर लड़की से बात करने का शौक, 20 लाख का चूना लगा

Retired soldier cheated through dating app:साइबर फ्राड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। कभी डेटिंग ऐप्स, कभी सेक्सटॉर्शन, साइबर क्राइम की घटनाएं हो रही है। चंडीगढ में एक सीनियर अधिकारी ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी का शिकार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह कई डेटिंग ऐप चलाता है। डेटिंग ऐप […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 8, 2023 17:34
Share :
Punjab news, Chandigarh news, Hindi news, Crime news

Retired soldier cheated through dating app:साइबर फ्राड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। कभी डेटिंग ऐप्स, कभी सेक्सटॉर्शन, साइबर क्राइम की घटनाएं हो रही है। चंडीगढ में एक सीनियर अधिकारी ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी का शिकार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह कई डेटिंग ऐप चलाता है। डेटिंग ऐप के जरिए उसकी एक लड़की से दोस्ती हो जाती है। बातचीत के दौरान लड़की ने रिटायर्ड फौजी से 20 लाख रुपए हडप लिये। पैसे लेने के बाद से लड़की का नंबर बंद आ रहा था। डेटिंग एप में खुद फंसता देख रिटायर्ड फौजी ने नजदीकी थाने में मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच साइबर सेल कर रही है।

ठगी के हुए शिकार

पीडित चंडीगढ के सेक्टर 48 का रहने वाला है। 75 वर्षीय रिटायर्ड व्यक्ति ने साइबर सेल में शिकायत की है कि डेटिंग ऐप के जरिए उससे लाखों रुपए की ठगी की गई है। शिकायत में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर डेटिंग ऐप्स के जरिए लड़कियों से दोस्ती करना उनके लिए महंगा साबित हुआ। गिरोह की लड़कियों ने दोस्ती के नाम पर उससे 20 लाख रुपये ठग लिए।

---विज्ञापन---

साइबर सेल कर रही जांच

डीएसपी साइबर सेल वेंकटेश ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बुजुर्ग की शिकायत के मुताबिक, ये एक बड़ा गैंग है। वे लड़कियों से सिर्फ व्हाट्सएप पर चैट करते थे और कोई उनसे नहीं मिलता था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Oct 08, 2023 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें