Punjab Women Commission Notice Congress MP Charanjit Singh Channi: पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। हालांकि, इस बीच कई नेताओं की टिप्पणियों पर विवाद भी खड़ा हो रहा है। चुनाव आयोग द्वारा पहले ही लुधियाना से लोकसभा सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और गिद्दड़बाहा से बीजेपी उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल को पहला नोटिस जारी किया जा चुका है। अब ताजा मामला जालंधर से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य चरणजीत सिंह चन्नी से जुड़ा है, जिनके बयान पर विवाद हो गया है। चरणजीत सिंह चन्नी गिद्दड़बाहा में कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वडिंग के लिए प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आप पर निशाना साधते हुए महिला का उदाहरण देते हुए विवादित बयान दिया है। उन्होंन कि उनके बयान देने के दौरान रैली में वहां पर महिलाएं भी शामिल थी। वहीं अब चन्नी द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी और आप नेताओं ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि चन्नी ने महिलाओं का अपमान किया है। इस मामले को लेकर आप और भाजपा ने महिला आयोग से चन्नी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। इस पर महिला आयोग राज लाली गिल ने संज्ञान लेते हुए चन्नी को नोटिस जारी कर दिया है।
Raj Lali Gill, the Chairperson of the Punjab Women Commission, has served a notice to Congress MP and former CM Punjab Charanjit Singh Channi regarding his reported remarks about women made during a public rally in Gidderbaha. He is summoned to appear before the commission on… pic.twitter.com/0O5DXary6Y
---विज्ञापन---— Taruni Gandhi (@TaruniGandhi) November 18, 2024
महिला आयोग का बयान
महिला आयोग ने कहा कि चन्नी की वीडियो वायरल हुआ है, उसे सभी ने देखा है। महिलाओं को लेकर गलत टिप्पणी करने की चन्नी की धारणा बनी हुई है, वह आज की नहीं है बल्कि काफी पुरानी है। पहले चन्नी कभी किसी महिला को गलत जगह पर हाथ लगा लिया, और कभी पब्लिक में किसी महिला के गाल पर हाथ लगाकर माफी मांग लेते है। अब गिद्दड़बाहा में अमृता के हक में प्रचार करने गए चन्नी ने महिलाओं को लेकर पडिंत समाज और जाट समुदाय पर गलत टिप्पणी करते हुए अपनी सोच का उदाहरण दिया है। ऐसी सोच रखने वाले चन्नी किस तरीके से सीएम के पद पर रह चुके है। उन्होंने जिस शब्दावली का इस्तेमाल किया है, वह काफी निंदनीय है। महिला आयोग ने कहा कि अमृता वडिंग ने वोटों के कारण चन्नी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को सहन कर लिया। महिला होने के नाते अमृता अगर चन्नी को रोकती तो सभी उनकी तारीफ करते।
अमृता वडिंग की चुप्पी
महिला आयोग राज लाली गिल ने कहा कि पंजाब की प्रत्येक महिला को अमृता वडिंग की चुप्पी के खिलाफ और चन्नी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एनसीडब्लयू को भी चन्नी के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह ऐसे शब्दों से क्या पंजाब की अमन शांति को भंग करना चाहते है। महिला आयोग ने कहा कि अगर महिलाएं चन्नी के खिलाफ सड़कों पर उतरती है तो वह उसके जिम्मेदार चन्नी साहिब और अमृता वडिंग होगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर शॉ कॉज नोटिस जारी किया जा रहा है और एक दिन के भीतर वह अपना जवाब दें। महिला आयोग ने कहा कि अगर सासंद चन्नी एक दिन के भीतर जवाब नहीं देते तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए डीजीपी को चिट्ठी लिखी जाएंगी। ऐसे में जो भी कानूनी धाराएं बनती है सासंद चन्नी पर लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: पंजाब में बेघरों को ठंड से बचाने के लिए आश्रय गृह बनाने के निर्देश, डिप्टी कमिश्नर का सख्त आदेश
चरणजीत ने महिलाओं पर तंज कसा
क्लोजिंग – दरअसल, गिद्दड़बाहा से आप उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने कहा कि चरणजीत ने महिलाओं पर तंज कसा है और महिला आयोग को इस पर एक्शन लेना चाहिए। आप उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने कहा है कि चरणजीत चन्नी एक महिला उम्मीदवार के सामने ऐसे गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पंजाब के सीएम रह चुके हैं और उन्होंने महिला को लेकर चुनावी रैली में गलत बयान दिया था। उन्होंने कहा कि चन्नी के खिलाफ महिला आयोग द्वारा कार्रवाई की जानी चाहिए।