---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब में दूध हुआ मंहगा, इस तारीख से होगा 1 लीटर पर 2 रुपये का इजाफा

पंजाब में वेरका दूध ब्रांड ने अपने दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। 30 अप्रैल 2025 से 1 लीटर दूध पर 2 रुपये का इजाफा होगा। आइए जानते हैं इस बढ़ोतरी के पीछे क्या कारण है।

Author Reported By : Amit Panday Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 29, 2025 16:01
milk price hike
milk price hike

पंजाब में सबसे ज्यादा बिकने वाला दूध ब्रांड वेरका (Verka) अब महंगा हो गया है। वेरका ने अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। इस बढ़ी हुई कीमत का असर 30 अप्रैल 2025 से दिखाई देगा। कंपनी ने साफ किया है कि सभी प्रकार के दूध, चाहे वो टोंड हो, फुल क्रीम हो या डबल टोंड अब 2 रुपये प्रति लीटर ज्यादा कीमत पर मिलेगा।

कीमतें क्यों बढ़ीं?

वेरका के अधिकारियों का कहना है कि इस बढ़ोतरी के पीछे कई कारण हैं। सबसे बड़ी वजह है दूध उत्पादन की लागत में इजाफा। पशु चारे, बिजली, ट्रांसपोर्ट और प्रोसेसिंग की लागत पिछले कुछ महीनों में लगातार बढ़ती जा रही है। इसके अलावा किसानों को भी सही दाम देना जरूरी है। कंपनी ने कहा कि दूध किसानों के हितों की रक्षा करते हुए यह फैसला लिया गया है, ताकि वे दूध का प्रोडक्शन जारी रख सकें और घाटे में न जाएं।

---विज्ञापन---

वेरका के सभी दूध वेरिएंट्स होंगे महंगे

वेरका का दूध पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अब जो नई कीमतें लागू होंगी, उनके अनुसार फुल क्रीम दूध की कीमत 2 रुपये बढ़ेगी, टोंड और डबल टोंड दूध भी 2 रुपये महंगा होगा, छोटे पैक जैसे 500 मि.ली. या 200 मि.ली. वाले दूध के पैकेट पर भी इसी तरह से कीमत बढ़ेगी, जितनी बड़ी पैक पर बढ़ी है उसी हिसाब से। वेरका ने यह भी कहा है कि दूध की क्वालिटी में कोई समझौता नहीं किया जाएगाऔर ग्राहक पहले की तरह शुद्ध और सेहतमंद दूध का आनंद ले सकेंगे।

ग्राहकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

दूध की कीमत बढ़ने से आम लोग परेशान हो सकते हैं क्योंकि दूध रोज की जरूरत की चीज है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बढ़ोतरी को लेकर नाराजगी दिखाई है। हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि अगर इससे किसानों को फायदा मिलता है तो यह ठीक है। एक ग्राहक ने कहा, “2 रुपये ज्यादा नहीं हैं, लेकिन अगर हर चीज के दाम ऐसे ही बढ़ते रहेंगे तो आम आदमी के लिए घर चलाना मुश्किल हो जाएगा।” अब देखना होगा कि दूध के इस नए दाम का बाजार पर क्या असर पड़ेगा और क्या दूसरी कंपनियां भी वेरका की तरह दूध महंगा करेंगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

Reported By

Amit Panday

First published on: Apr 29, 2025 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें