Punjab Revenue Minister Brahm Shankar Jimpa: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश के विकास के साथ-साथ का राज्य के लोगों के जीवन को भी बेहरत बनाने पर काम कर रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से कई योजनाएं भी चलाई जाती हैं। इसके साथ ही मान सरकार प्रदेश में लोगों को पारदर्शी, परेशानी मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त सेवाएं प्रदान करने भी काम कर रहे हैं। मान सरकार की मेहनत का असर अब दिखाई दे रहा है, दरअसल, अगस्त 2024 महीने में पंजाब सरकार ने ‘स्टांप और रजिस्ट्रेशन’ के मद में 26 प्रतिशत ज्यादा रेवेन्यू दर्ज किया है। इस बात की जानकारी पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने दी है।
Revenue boost in Punjab under the Mann govt. 📈💼
---विज्ञापन---Punjab’s revenue from property registrations hit ₹440.92 crore in August 2024, a 26% jump compared to last year.
More growth to come as registrations rise with the NOC condition lifted.
---विज्ञापन---CM #BhagwantMann’s focus on clean… pic.twitter.com/sjrO58rlNH
— AAP Punjab (@AAPPunjab) September 20, 2024
‘रंगला पंजाब’ की तरफ बढ़ रहा राज्य
राजस्व मंत्री जिम्पा ने बताया कि पंजाब में भगवंत मान की सरकार तेजी के साथ अपने लक्ष्य करीब पहुंच रही है। राज्य सरकार के लोगों को पारदर्शी, परेशानी मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त सेवाएं देने संकल्प धीरे-धीरे पूरा हो रहा है। इसकी वजह से राज्य के राजस्व में लगातार वृद्धि हो रही है। ‘स्टांप और रजिस्ट्रेशन’ मद से अगस्त 2024 महीने में 26 प्रतिशत ज्यादा रेवेन्यू दर्ज किया है। इसके पहले जुलाई 2024 में 71 प्रतिशत ज्यादा रेवेन्यू दर्ज किया था। इसके पहले जून में 42 प्रतिशत, मई 2024 में 22 प्रतिशत और अगस्त 2024 में 26 प्रतिशत तक बढ़ा था। यह ग्राफ दिखता है कि राज्य ‘रंगला पंजाब’ बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में सीएम भगवंत मान की बड़ी कार्रवाई, जानें क्यों 600 से ज्यादा बसों के लाइसेंस रद्द
पंजाब के खजाने में वृद्धि
राजस्व मंत्री जिम्पा ने आगे कहा कि जुलाई 2024 में पंजाब के खजाने को स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत 463.08 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला है, जो जुलाई 2023 के मुकाबले 71 प्रतिशत अधिक है। जुलाई 2023 में यह कमाई सिर्फ 270.67 करोड़ रुपये थी। इसी तरह ये अगस्त 2024 में पंजाब को स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन के जरिए 440.92 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया गया है, जो जुलाई 2023 के मुकाबले 26.24 प्रतिशत अधिक है। अगस्त 2023 में यह कमाई 349.26 करोड़ रुपए थी।
विभागों को दिशा-निर्देश
मंत्री जिम्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान समय-समय पर सभी सरकारी कार्यालयों में जाकर लोगों से सरकारी दफ्तर में मिलने वाली सुविधा और काम का फीडबैक ले रहे हैं। फीडबैट के आधार पर विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं ताकि लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।