Punjab Revenue Increase By 71 Percent: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एक और उपलब्धि हासिल की है। पंजाब सरकार ने जुलाई 2024 में ‘स्टांप और रजिस्ट्रेशन’ मद के तहत 71 प्रतिशत अधिक इंकम दर्ज की गई है, यह बढ़ौतरी अपने आप में एक सरकार के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है। इस बात की जानकारी प्रदेश के राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने दी है। उन्होंने बताया कि मई 2024 में 22 प्रतिशत, जून में 42 प्रतिशत और जुलाई 2024 में 71 प्रतिशत की आय वृद्धि हुई है, जो यह दिखाती है कि राज्य ‘रंगला पंजाब’ बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है।
Record 71% RISE in Stamp Sale & Registration Revenue in July 2024 ✅
---विज्ञापन---Under CM @BhagwantMann‘s leadership, Punjab’s revenue soars with transparent services
July 2024 saw ₹463.08-CR, up from ₹270.67-CR in July 2023
---विज्ञापन---Aimed at making ‘Rangla Punjab’
—Revenue Minister @BJimpaAAP pic.twitter.com/39DrhPAxDl
— AAP Punjab (@AAPPunjab) August 7, 2024
रेवेन्यू में 71 प्रतिशत वृद्धि
राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि जुलाई 2024 में स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन के तहत राज्य कोष में 463.08 करोड़ रुपये की इंकम प्राप्त हुई है, जो जुलाई 2023 की तुलना में 71 प्रतिशत ज्यादा है। जुलाई 2023 में यह आय 270.67 करोड़ रुपये थी। उन्होंने आगे बताया कि अप्रैल से जुलाई 2024 तक राज्य के खजाने में 1854.12 करोड़ रुपये की इंकम हुई है। जबकि अप्रैल से जुलाई 2023 तक ये इंकम 1461.87 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो पिछले साल की तुलना में 27 प्रतिशत ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विनेश फोगाट के परिवार से मुलाकात कर कही बड़ी बात
विभागों को दिशा-निर्देश
मंत्री जिम्पा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान समय-समय पर सरकारी दफ्तरों में जाकर पंजाबियों से फीडबैक ले रहे हैं और इसी आधार पर विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही पंजाब से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कोशिशे शुरू कर दी गई थी।