Wednesday, October 4, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

प्रेमिका से मिलने से रोका तो पति को भेजीं पत्नी की अश्लील वीडियो-तस्वीरें, फिर खेला गया ‘खूनी’ खेल

Punjab Police Solve Murder Mystery, मोहाली: इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, चौथे आरोपी की तलाश जारी है।

Punjab Police Solve Murder Mystery, मोहाली: पंजाब पुलिसा ने कैब ड्राइवर सतबीर सिंह हत्याकांड की मिस्ट्री को सुलझा लिया है। पुलिस को 12 सितंबर से लापता कैब ड्राइवर सतबीर सिंह की लाश कार में केड़ी खैड़ा नहर के अंदर मिली। जांच के बाद पता चला कि मृतक गांव कंडाला का रहने वाला है। अब इस मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने फाइली सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें से 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, चौथे आरोपी की तलाश जारी है।

अवैध संबंध का राज

इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि कैब ड्राइवर सतबीर सिंह का मुख्य आरोपी मेजर सिंह की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। दोनों के इस रिश्तें के बारे में मेजर सिंह को पता चल गया, जिसके बाद उसने घर में काफी कलैश किया। मेजर सिंह ने अपनी पत्नी के फोन में सतबीर के नबंर को ब्लॉक कर दिया। साथ ही उसने अपनी पत्नी पर भी काफी सख्ती लगा दी।

अश्लील फोटो-वीडियो भेज 10 लाख की मांग

वहीं, सतबीर सिंह इन सब के बाद भी मेजर सिंह की पत्नी से मिलने और बात करने की कोशिश करता रहता था। लाख कोशिशों के बाद भी सतबीर सिहं की उससे बात नहीं हो रही थी। जिसके बाद सतबीर ने मेजर सिंह को उसकी पत्नी की कुछ अश्लील फोटो और वीडियो भेज दी और 10 लाख रुपए की मांग की। इससे मेजर सिंह और भड़क गया।

यह भी पढ़ें: पंजाब में कांग्रेस नेता की हत्या, सरेआम गोलियों से छलनी किया, खालिस्तानी आतंकी ने ली मर्डर की जिम्मेदारी

हत्या की साजिश

इसके बाद मेजर सिंह ने सतबीर रास्ते से हटाने की साजिश रची और उसे 12 सितंबर को 10 लाख रुपए देने के लिए एयरपोर्ट चौक के शराब ठेके पर बुलाया था। इस दौरान मेजर सिंह का दोस्त कर्ण वहां मौजूद था। पहले तो दोनों ने सतबीर को खूब शराब पिलाई और उसे नशे में धुत्त कर दिया। इसके बाद दोनों ने सतबीर को जान से मारा और फिर उसको उसी की कार के पीछे वाली सीट पर बैठा दिया। हत्या बाद सतबीर की लाश को कार सहीत कंडा खैड़ी नहर में फैक दिया है।

लाश को ठिकाने लगाया

सतबीर की लाश को ठिकाने लगाने के बाद मेजर सिंह ने अपने बेटे को फोन करके नेहर के किराने बुलाया। मेजर सिंह का बेटा नहर किनारे गया और वहां से तीनों एक साथ वापस आए। सतबीर के हत्या की सारी प्लानिंग की खबर मेजर की पत्नी को थी।

पुलिस की कार्रवाई

इस मामले की कार्रवाई को लेकर मोहाली के DSP City-2 एचएस बल ने बताया कि गिरफ्तार हुए 3 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा चुका है। कोर्ट ने तीनों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। इस रिमांड के दौरान कई और राज खुल सकते हैं। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी कर्ण की तलाश में जुटी हुई हैं।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -