---विज्ञापन---

पंजाब में नशे के खिलाफ जंग जारी, पुलिस ने 5 किलो हेरोइन के 1 तस्कर पकड़ा

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने 5 किलो हेरोइन के 5 पैकेट और 12.15 लाख रुपये समेत एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को कहा कि गिरफ्तार नशा तस्कर की पहचान अमृतसर के लोपोके गांव कक्कड़ निवासी रशपाल सिंह उर्फ पाला के रूप में हुई है। बता […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 30, 2023 11:02
Share :

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने 5 किलो हेरोइन के 5 पैकेट और 12.15 लाख रुपये समेत एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को कहा कि गिरफ्तार नशा तस्कर की पहचान अमृतसर के लोपोके गांव कक्कड़ निवासी रशपाल सिंह उर्फ पाला के रूप में हुई है। बता दें पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर पंजाब में लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

और पढ़िए –Jharkhand News: राज्यपाल ने लौटाया 1932 के खतियान आधारित नीति विधेयक

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि विश्वसनीय जानकारी के बाद काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर की पुलिस टीमों ने अमृतसर के लोपोके में थाथा गांव के पास एक विशेष अभियान चलाया और ड्रग तस्कर को पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मादक पदार्थ की खेप को पाकिस्तान स्थित तस्करों ने ड्रोन का इस्तेमाल कर भेजा था।

और पढ़िए –पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, अब कृषि एवं घरेलू पीने वाले पानी की आपूर्ति पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा

एआईजी सीआई अमृतसर अमरजीत सिंह बाजवा ने बताया कि आरोपी रशपाल उर्फ पाला कुख्यात ड्रग तस्कर है। उन्होंने कहा कि खेप के प्राप्तकर्ता और उसे ड्रग्स के लिए भुगतान करने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। इस मामले में पुलिस स्टेशन एसएसओसी अमृतसर में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत 3 मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर के थमन गांव में 10 किलो हेरोइन के 10 पैकेट के साथ दो ड्रग तस्करों की गिरफ्तार किया था।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 29, 2023 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें