Punjab Police Bulldozer action on Drug Smuggler House: पंजाब की भगवंत मान सरकार ड्रग्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के अपने वादे को अंजाम दे रही है। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस ने वार ऑन ड्रग्स (War on Drugs) मुहिम के तहत गुरुवार को पटियाला में बड़ी करवाई की। यह कार्रवाई पटियाला की लेडी ड्रग्स तस्कर रिंकी के घर पर की गई है। बता दें कि रिंकी के ऊपर ड्रग्स बेचने के मामले में 10 एफआईआर दर्ज हैं। साथ ही रिंकी ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर एक दो मंजिला घर बनाया था, जिसे पुलिस ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है।
जेल में बंद है रिंकी
जानकारी के मुताबतिक, पंजाब पुलिस ने पटियाला की लेडी ड्रग तस्कर रिंकी से जुड़े एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, ड्रग तस्कर रिंकी पिछले कई सालों से ड्रग तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल थी और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी अवैध गतिविधियों के संबंध में कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं। बताया जा रहा है कि रिंकी के जिस घर पर बुलडोजर चलाया गया है वह भगवान वामन अवतार मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाया गया था। फिलहाल रिंकी जेल में बंद है।
Major action taken in Patiala under @BhagwantMann ‘s War on Drugs campaign in Punjab.
Punjab police took major action against Patiala’s lady Drug Mafia Rinki.#ActionAgainstDrugs pic.twitter.com/cHOh1jVciq
---विज्ञापन---— INDIA 🇮🇳 (@AbhiVashisth94) February 27, 2025
इससे पहले लुधियाना में हुई थी कार्रवाई
बता दें कि इससे पहले मंगलवार (25 फरवरी) को देर रात पंजाब पुलिस की एक टीम ने एक कुख्यात ड्रग तस्कर सोनू के घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था। पंजाब पुलिस ने तलवंडी इलाके में यह कार्रवाई की थी। बुधवार को पंजाब पुलिस ने एक वीडियो जारी कर इस मामले की जानकारी साझा की थी। जिसमें बताया गया था कि तलवंडी के ड्रग माफिया सोनू के घर को गिरा दिया गया है। सोनू 3 साल से ड्रग तस्करी में शामिल था और उसके खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में 6 एफआईआर दर्ज हैं। इन्हीं एफआईआर के मद्देनजर पुलिस ने यह कार्रवाई की।
पुलिस ने बुलडोजर से गिराया घर
जब पुलिस सोनू के घर पर कार्रवाई करनी पहुंची तो उसके घर के मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। घर में कोई भी परिवार सदस्य मौजूद नहीं था। जानकारी के मुताबिक, परिवार के लोग मालपुर गांव में शादी में शामिल होने के लिए गए हुए थे। पुलिस ने मौके पर किसी से कोई बात नहीं की और कुछ देर में जेसीबी मशीन से घर गिरा दिया और वापस चली गई। जब घर गिराया जा रहा था तो आस-पास के लोग मौके पर मौजूद थे।
मुहिम को ‘वार ऑन ड्रग्स’ दिया नाम
बता दें कि पंजाब पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद सरकार ने इसे वॉर ऑन ड्रग्स मुहिम का नाम दिया है। पंजाब पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि WAR ON DRUGS के तहत पंजाब सरकार के आदेश पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है। साथ ही पुलिस ने ड्रग्स बेचने वालों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी तस्करी करता मिलेगा तो उसके खिलाफ भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी।