---विज्ञापन---

पंजाब पुलिस की नशे के विरुद्ध जंग के 11 महीने पूरे, 14952 तस्कर किए गए गिरफ्तार

चंडीगढ़: नशों की बीमारी को जड़ से उखाड़ने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध शुरु की गई निर्णायक जंग को लगभग एक साल पूरा होने वाला है। इस मुहिम के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई 2022 से अब तक 2132 बड़ी मछलियों सहित 14952 नशा तस्करों को गिरफ़्तार […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 12, 2023 15:19
Share :
Punjab News

चंडीगढ़: नशों की बीमारी को जड़ से उखाड़ने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध शुरु की गई निर्णायक जंग को लगभग एक साल पूरा होने वाला है। इस मुहिम के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई 2022 से अब तक 2132 बड़ी मछलियों सहित 14952 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने कुल 11147 एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें से 1313 कमर्शियल मात्रा से सम्बन्धित हैं।

पुलिस ने संवेदनशील जगहों पर की नाकेबंदी

पुलिस हैडक्वाटर के इंस्पेक्टर जनरल सुखचैन सिंह गिल, जो सोमवार को यहां एक प्रैस कांफ्रेंस को संबोधन कर रहे थे ने बताया कि पुलिस टीमों ने राज्य भर से नशा प्रभावित इलाकों में संवेदनशील रूटों पर नाके लगाए और घेराबन्दी और तलाशी अभ्यान चला के 987. 75 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। इसके इलावा, पंजाब पुलिस की टीमों से तरफ से गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से 147.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी, जिससे सिर्फ़ 11 महीनों में हेरोइन की कुल बरामदगी 1135.25 किलोग्राम हो गई है।

---विज्ञापन---

हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने के इलावा, आई. जी. पी. ने बताया कि पुलिस ने राज्य भर में से 731 किलो अफ़ीम, 840.76 किलो गाँजा, 350.40 क्विंटल भुक्की और 62.49 लाख गोलियां/ कैपसूल/ टीके/ शीशियां बरामद की हैं। पुलिस ने इन 11 महीनों में पकड़े गए नशा तस्करों के पास से 11.83 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है।

भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

इस दौरान साप्ताहिक जानकारी देते हुए आईजीपी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में, पुलिस ने 234 ऐफआईआरज़, जिनमें 31 कमर्शियल मात्रा से सम्बन्धित हैं, दर्ज करके 308 नशा तस्करों/ सप्लायरों को गिरफ़्तार किया है और 33.73- किलोग्राम हेरोइन, 13.90-किलो अफ़ीम, 16.12 किलो गाँजा, 5.85 क्विंटल भुक्की, 39004 गोलियां/कैपसूल/टीके/फार्मा ओपीऔडज़ की शीशियों के इलावा 10.48 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते में 10 अन्य भगौड़े ऐनडीपीऐस मामलों में गिरफ़्तार किये जाने से 5 जुलाई, 2022 को पीओज़/ भगौड़ों को गिरफ़्तार करने के लिए शुरू की गई विशेष मुहिम के बाद गिरफ़्तारियों की कुल संख्या अब 906 तक पहुँच गई है।

ज़िक्रयोग्य है कि डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी), पंजाब गौरव यादव ने सभी सीपीज़/ऐसऐसपीज़ को सख़्त हिदायतें दीं थीं कि वे हर एक मामले में, ख़ास तौर पर नशों की बरामदगी से सम्बन्धित अगली-पिछली कड़ियों की बारीकी से जांच करें, चाहे उनके पास से मामूली मात्रा में भी नशा बरामद हुआ हो।

ज़िक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान की तरफ से पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के दिशा-निर्देशों पर पंजाब पुलिस की तरफ से सरहदी राज्य में से नशों की बीमारी पर नकेल कसने के लिए व्यापक नशा विरोधी मुहिम चलाई जा रही है।

डीजीपी ने सभी सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ को सख़्ती से हुक्म दिए हैं कि वे उन सभी हॉटसपाटस की शिनाख़्त करें जहां नशों का रुझान है और उनके अधिकार क्षेत्रों में सभी बड़े नशा तस्करों की पहचान की जाए। उन्होंने पुलिस मुखियों को यह भी हिदायत की कि पकड़े गए सभी नशा तस्करों की जायदाद ज़ब्त की जाए, जिससे उनके नाजायज पैसे को बरामद किया जा सके।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 12, 2023 03:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें