Punjab Crime: पंजाब से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पंजाब पुलिस में तैनात एएसआई भूपिंदर सिंह ने 40 साल की पत्नी बलजीत कौर और 19 साल के बेटे बलप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अपने पालतू कुत्ते को भी गोली मार दी।
पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी एएसआई पड़ोसी की एक महिला को कार्बाइन की नोक पर अगवा कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर दबिश दी। कुछ देर बाद आरोपी ने महिला को मुक्त कर दिया और खुद के सीने में तीन गोली मारकर अपनी जान दे दी।
और पढ़िए – सांप्रदायिक एंगल नहीं, आपसी रंजिश में मारा गया था जहांगीर पुरी में युवक को चाकू, जानें पूरा मामला
Punjab Police ASI Bhupinder Singh shoots his wife and son dead in Gurdaspur, further investigation underway; search for absconding accused underway, say police.
---विज्ञापन---(Screenshot of CCTV visual showing Bhupinder Singh) pic.twitter.com/PJqs2QNB7y
— ANI (@ANI) April 4, 2023
छुट्टी लेकर घर आया था एएसआई
यह पूरा मामला गुरदासपुर के तिब्बड़ थाना क्षेत्र के भुंबली गांव का है। गांव में रहने वाला भूपिंदर सिंह डीआईजी दफ्तर में तैनात था। वह दो दिन पहले छुट्टी लेकर घर आया था।
पड़ोसी महिला को अगवा किया
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एएसआई भूपिंदर सिंह ने अपनी सर्विस कार्बाइन से गोली मारकर पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी मनजीत कौर दौड़ीं। इस दौरान आरोपित ने उन्हें भी अगवा कर लिया। सूचना पाकर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई
महिला को जाने दिया, फिर खुद को मारी गोली
जानकारी के अनुसार, भूपिंदर सिंह शहाबपुरा में अपने रिश्तेदारों के घर पहुंचा था। उसने अगवा महिला के साथ खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। कुछ देर बाद पुलिस ने पूरे गांव को घेर लिया। करीब साढ़े चार बजे उसने पुलिस की अपील पर महिला को छोड़ दिया और अपनी कार्बाइन से खुद को गोली मार ली। उसे तत्काल बटाला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अभी हत्या का मकसद साफ नहीं
एसएसपी हरीश कुमार दायमा ने बताया कि अभी हत्या का मकसद सामने नहीं आया है। जांच चल रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें