Punjab: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह बीते 100 घंटे से फरार है, पुलिस अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा सकी है। इसी बीच पुलिस ने अमृतपाल के गनर तजिंदर सिंह गिल को गिरफ्तार करने का दावा किया है। तजिंदर सिंह हमेशा अमृतपाल के साथ रहता था। वह अमृतपाल के साथ फरार हुआ था।
Punjab | A person identified as Tajinder Singh Gill has been arrested. He used to work as a gunman with Amritpal Singh. Various pictures of him holding weapons can be seen on social media. When the records were checked, it was found that he did not have a gun license. FIR was… pic.twitter.com/L0sfCfUwFU
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 23, 2023
हथियारों के साथ फोटो, लाइसेंस है नहीं
खन्ना के डीएसपी हरसिमत सिंह ने तजिंदर सिंह के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वह अमृतपाल सिंह के साथ गनमैन का काम करता था। सोशल मीडिया पर उसकी कई ऐसी तस्वीरें मिली हैं, जिनमें वह हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है। रिकॉर्ड चेक किया गया तो खुलासा हुआ कि उसके पास बंदूक का लाइसेंस नहीं है।
डीएसपी ने बताय कि तजिंदर के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वह अजनाला कांड में भी शामिल था। आगे की जांच चल रही है। आज पुलिस ने 10 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। इन्हें दो दिन की पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
#WATCH | Punjab: 10 accused, who were produced at Ajnala Court in connection with Ajnala police station violence matter, sent to 2-day Police custody. All the 10 accused are associated with Waris Punjab De chief Amritpal Singh. Two FIRs have been lodged against them. pic.twitter.com/SuZ6XM5vEf
— ANI (@ANI) March 23, 2023
क्या है अजनाला कांड?
पंजाब के अमृतसर स्थित अजनाला पुलिस ने फरवरी में अमृतपाल के एक साथी लवप्रीत तूफान को अरेस्ट किया था। मामला मारपीट और धमकाने का था। 23 फरवरी को अमृतपाल ने अपनी आनंदपुर खालसा फौज लेकर थाने पर धावा बोल दिया। जमकर तोड़फोड़ हुई। पुलिस पर पथराव किया गया।
और पढ़िए – खालिस्तानी नेता अमृतपाल के उत्तराखंड में एंट्री की आशंका! DGP ने तीनों जिलों में जारी किया अलर्ट
इसके बाद अमृतपाल को रिहा करना पड़ा था। पुलिस ने अमृतपाल के एक पूर्व करीबी वरिंदर सिंह की शिकायत पर अजनाले थाने में केस दर्ज किया था। इसी केस में अजनाला पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन वह फरार हो गया।
All mobile internet services, all SMS services (except banking & mobile recharge) & all dongle services provided on mobile networks, except the voice call, shall continue to remain suspended in the districts Tarn Taran and Ferozepur, till March 24 (12:00 hours) in the interest of…
— ANI (@ANI) March 23, 2023
फिरोजपुर ओर तरनतारन में इंटरनेट पर प्रतिबंध जारी
पंजाब सरकार ने गुरुवार को बताया कि तरनतारन और फिरोजपुर में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 24 मार्च (12:00 घंटे) तक रद्द रहेंगी।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें