---विज्ञापन---

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर की जीत पर पंजाब CM भगवंत मान ने दी बधाई, कही ये बात

CM Mann Congratulated Manu Bhaker: पंजाब के CM भगवंत मान ने बधाई देते हुए कहा कि भारत की बेटी मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन कर दिया।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jul 29, 2024 15:29
Share :
cm mann praised manu Bhaker
cm mann praised manu Bhaker

CM Mann Congratulated Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को जीत का परचम लहराया। 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। खेल से लेकर राजनीति जगत के लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मनु भाकर ने देश का नाम रौशन कर दिया। सीएम मान ने एक्स पर लिखा कि भारत की बेटी मनु भाकर ने आज पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। मनु भाकर को बहुत-बहुत बधाई, चक द इंडिया।

मनु भाकर ने रचा इतिहास

आपको बता दें कि मनु भाकर शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उनसे पहले अभी तक किसी भी महिला खिलाड़ी ने शूटिंग में कोई मेडल नहीं जीता था। मेडल जीतकर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है और अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों से लिख दिया है। लंदन ओलंपिक 2012 के बाद भारत का निशानेबाजी में यह पहला ओलंपिक पदक है। रियो ओलंपिक 2016 और तोक्यो ओलंपिक से भारतीय निशानेबाज खाली हाथ लौटे थे।

मनु भाकर ने जीत के बाद कही ये बात

मनु भाकर ने कहा कि तोक्यो के बाद मैं बहुत निराश थी और मुझे इससे उबरने में बहुत लंबा समय लगा। सच कहूं तो मैं यह नहीं बता सकती कि आज मैं कितना अच्छा महसूस कर रही हूं। मैं अपनी पूरी एनर्जी के साथ लड़ रही थी। मैं बहुत आभारी हूं कि ब्रॉन्ज मेडल जीत सकी। मैंने भगवद गीता पढ़ी है और हमेशा वही करने की कोशिश की जो मुझे करना चाहिए, बाकी सब भगवान पर छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें-  ‘जानबूझकर रोके गए पंजाब स्वास्थ्य सेवा के 1000 करोड़’, केंद्र सरकार पर बरसे CM मान

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jul 29, 2024 03:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें