---विज्ञापन---

AAP दी सरकार, आप दे द्वार’ की समीक्षा; पंजाब कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने सुनी लोगों की समस्याएं

Punjab News: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने ‘आप दी सरकार, आप दे द्वार पहल के तहत विशेष कैम्प का किया निरीक्षण। अधिकारियों को कैम्प में मिले आवेदनों पर जल्द से जल्द लाभ देने के लिए निर्देश भी दिए।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Aug 2, 2024 12:25
Share :
punjab news
punjab news

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य की जनता के जीवन को बेहतर बनाने का भी काम कर रहे हैं। इसके लिए पंजाब की मान सरकार ने कई कैंप भी शुरू किए हैं। ताकि आम लोगों की समस्याओं का निदान हो सके। इसलिए पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने करतारपुर में ‘आप दी सरकार, आप दे द्वार पहल के तहत आयोजित विशेष कैंप का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कैंप में मिले आवेदनों के आधार पर एलिजिबिल आवेदकों को जल्दी सरकारी सेवाओं का जल्द से जल्द लाभ देने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की इस पहल का उद्देश्य लोगों को उनके घरों के नजदीक सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करने के साथ-साथ उनके अलग-अलग सरकारी विभागों/कार्यालयों से संबंधित मुद्दों का समाधान करना है।

सरकार की पहल दे रही है फायदा 

इन कैंप के माध्यम से पंजाब सरकार लोगों के दिलों तक सरकारी सेवाएं पहुंचा रही है और अलग-अलग विभागों के अधिकारी लोगों के घरों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। राज्य सरकार की यह पहल लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है, जिससे उनका पैसा और समय दोनों बच रहा है, क्योंकि अब उन्हें अपने प्रशासनिक कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं है।

---विज्ञापन---

मंत्री ने सुनी लोगों समस्याएं 

मंत्री बलकार सिंह ने अधिकारियों से कहा कि कैंप में आने वाले लोगों को सेवाएं प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कैंप में पहुंचे लोगों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को उचित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने सेवाएं प्राप्त करने वाले लोगों को अनुमोदन/अप्रूवल लैटर भी दिए।

लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है सरकार 

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ काम कर रही है और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी की सरकार है, जिसने 600 यूनिट बिजली माफी, आम आदमी क्लीनिक, स्कूल ऑफ एमिनेंस, सरकारी नौकरियां, 1076 हेल्पलाइन जैसे कोई भी जनहितैषी फैसले लिए है। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमित महाजन, कैबिनेट मंत्री की बेटी हरप्रीत कौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  पंजाब CM मान ने किया सी-पाइट का शिलान्यास, युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Aug 02, 2024 12:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें