CM Mann Action On Corruption: सीएम मान लगातार प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही है और इसी के तहत पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Harbhajan Singh ETO) ने चंडीगढ़ में बताया कि पंजाब सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनाई जा रही है। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Punjab State Power Corporation Limited) के कोटकपूरा स्थित केंद्रीय भंडार से कबाड़ की बिक्री के दौरान हेराफेरी करने की कोशिश करने वाले वरिष्ठ एक्स.ई.एन, जे.ई और स्टोर कीपर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि इस मामले में शामिल कर्मचारियों और व्यापारी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अचानक हुई चेकिंग
हरभजन सिंह ई टी ओ ने बताया कि पीएसपीसीएल के एन्फोर्समेंट विंग और तकनीकी जांच विंग की टीमों की ओर से संयुक्त रूप से 25 जुलाई को पीएसपीसीएल के इस केंद्रीय भंडार से कबाड़ बेचे जाने के आदेश के तहत उठाए गए सामान की अचानक चेकिंग की गई। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान पाया गया कि कबाड़ ले जा रहे 3 ट्रकों में से एक ट्रक में एल्यूमीनियम कंडक्टर के कबाड़ के नीचे नया एल्यूमीनियम कंडक्टर रखकर ले जाने की कोशिश की गई, जिसका पता न लगने पर विभाग को वित्तीय नुकसान हो सकता था।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
इस दौरान मौके पर जांच के अनुसार, जिम्मेदार पाए गए अधिकारियों में वरिष्ठ एक्सियन स्टोर बेअंत सिंह, स्टोर इंचार्ज जूनियर इंजीनियर गुरमेल सिंह और स्टोर कीपर (एलडीसी) निर्मल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में दोषी कर्मचारियों और सामान उठाने आए व्यापारी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- …तो क्या मैं किसानों को लाहौर भेज दूं? पंजाब CM भगवंत मान का बड़ा बयान, केंद्र सरकार पर साधा निशाना