Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के सभी वर्गों के कल्याण के लिए मुस्तैदी से काम कर रही है। इस उद्देश्य के चलते सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर के निर्देशों का पालन करते हुए अब पंजाब पिछड़े वर्ग भूमि विकास एवं वित्त निगम (बैकफिंको) के चेयरमैन संदीप सैनी पिछड़ा वर्ग की शिकायतों को सुनने तथा उनका जल्दी समाधान सुनिश्चित करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए चेयरमैन सैनी ने बताया कि पंजाब के पिछड़े वर्गों से संबंधित व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालयीन कार्य दिवसों में हर एक मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक बैकफिंको कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं, जो एससीओ 60-61, सेक्टर-17ए, चंडीगढ़ में मौजूद है।
इस के चलते सैनी ने आगे बताया कि पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए पंजाब सरकार की अलग-अलग योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रसारित की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि मुद्दों को जल्दी से जल्दी हल करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे, क्योंकि सरकार पिछड़े वर्गों की आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसके अलावा, श्री सैनी ने पिछड़े वर्गों से जुड़े संगठनों से समाज की बेहतरी के लिए जमीनी स्तर पर सक्रिय रूप से जुड़ने की अपील की। उन्होंने इन संगठनों से राज्य भर में पिछड़े वर्गों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के उद्देश्य से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें- वित्त आयोग के साथ पंजाब CM मान ने बैठक, 132247 करोड़ रुपये का स्पेशल फंड मांगा
ये भी पढ़ें- Punjab में नगर निगम चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब हो सकते हैं इलेक्शन
ये भी पढ़ें- Mann सरकार का स्कॉलरशिप को लेकर बड़ा ऐलान! Punjab के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी