---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब की नई कॉलोनियों के विकास में आएगी तेजी, भगवंत मान सरकार ने लाइसेंस प्रक्रिया को बनाया आसान

Punjab News:मुख्यमंत्र भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने रियल एस्टेट सेक्टर को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 17, 2025 12:32

Punjab News: आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री स. हरदीप सिंह मुंडिया ने बताया कि रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए भगवंत मान सरकार द्वारा कॉलोनियों के विकास के लिए लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) तैयार किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि विकास प्रधाकरण द्वारा आवेदन प्राप्त होने की तारीख से लेकर 60 दिन के भीतर ही कॉलोनियों को विकसित करने हेतु लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा.

स. हरदीप सिंह मुंडिया ने आगे बताया कि इस प्रक्रिया को 30-30 दिनों के दो चरणों में बांटा गया है. आवास-विकास मंत्री ने कहा कि कफी समय से अनुभव किया जा रहा था कि विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले लाइसेंस की प्रक्रिया जटिल और लंबी है, जिसे अब एसओपी के माध्यम से सरल और तेज करने की कोशिश की गई है. उन्होंने आगे कहा कि एसओपी से पहले विभाग के अंतर्गत काम करने वाले विभिन्न विकास प्राधिकरणों द्वारा प्रमोटरों को लाइसेंस जारी करने में अनावश्यक देरी भी होती थी, इसे ध्यान में रखते हुए पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा एसओपी की प्रक्रिया शुरू की गई है.

---विज्ञापन---

First published on: Nov 17, 2025 12:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.