Punjab Minister Harbhajan Singh ETO on Vishkarma Puja: पूरे देश में आज विश्कर्मा पूजा यानी गावर्धन पूजा मनाई जा रही हैं। देश में सभी उद्योगपति और लोहे का काम करने वाले लोग विश्कर्मा दिवस मना रहे हैं। विश्कर्मा दिवस के खास मौके पर अमृतसर के केंद्र बिंदु में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यहां प्रवासी समुदाय द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
मैं खुद एक मजदूर का बेटा हूं
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में विश्वकर्मा दिवस और गोवर्धन पूजा मनाई जा रही है। आज इन भाइयों के निमंत्रण पर मैं अमृतसर पहुंच। हम ये बखूबी जानते हैं कि प्रदेश के विकास में औद्योगिक क्षेत्र का बहुत बड़ा योगदान है। मंत्री ने आगे कहा कि इन भाइयों ने जो भी परेशानी मेरे मेरे सामने रखी हैं, मैं उन्हें अपने स्तर पर ठीक करने की पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं खुद एक मजदूर का बेटा हूं और मैं औद्योगिक श्रमिकों की परेशानियों को अच्छे से महसूस कर सकता हूं।
https://twitter.com/PunjabGovtIndia/status/1722590690109251952
कानून व्यवस्था
इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने ये भी कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है, हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई हो और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: आतिशी ने सीएम केजरीवाल को सौंपी जांच रिपोर्ट, चीफ सेक्रेटरी ने बेटे की कंपनी को पहुंचाया 850 करोड़ का फायदा
युवाओं को रोजगार
बता दें कि, पंजाब के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करके राज्य के पुनरुत्थान की दिशा में काम कर रही भगवंत मान सरकार ने दिवाली पर एक और ताेहफा दिया है। बीते दिन जहां विभिन्न विभागों में नौकरी पा चुके 583 युवाओं को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नियुक्ति पत्र दिए थे, वहीं शनिवार को 1450 पुलिस कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है।