---विज्ञापन---

पंजाब

जालंधर कैंट एरिया में 1 घंटे रहा ब्लैकआउट, सायरन बजाकर किया सतर्क, कल भी होगी रिहर्सल

Punjab News: जालंधर में मंगलवार को सेना द्वारा कैंट एरिया में ब्लैकआउट के साथ मॉक ड्रिल की गई। करीब 1 घंटे की मॉक ड्रिल के दौरान सेना ने अपनी तैयारियों को परखा। इसके बाद सेना के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों को भी जागरूक किया। जालंधर से नरेंद्र नंदन की रिपोर्ट...

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: May 6, 2025 23:08
jalandhar mock dril
jalandhar mock dril

Punjab News: पंजाब के जालंधर में मंगलवार को सेना द्वारा कैंट एरिया में स्थित बाजार में मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें फायर ब्रिगेड की टीमों सहित अन्य डिफेंस की टीमें मौजूद रहीं। रात करीब सवा 8 बजे पूरे कैंटोनमेंट एरिया को ब्लैकआउट कर दिया गया और एरिया में सायरन बजने शुरू हो गए। पूरा एरिया करीब एक घंटे के लिए ब्लैकआउट रहा और रात करीब 9 बजे दोबारा बिजली चालू कर दी गई। इसे लेकर रात करीब पौने 8 बजे जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल द्वारा जानकारी साझा की गई थी। हालांकि कल यानी बुधवार को होने वाले मॉक ड्रिल से पहले ये उसके अभ्यास के तौर पर देखा जा रहा है।

सेना का हेलीकॉप्टर ऊपर से कर रहा था निगरानी

---विज्ञापन---

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सेना के अधिकारियों द्वारा बाजारों में माइक के साथ अनाउंसमेंट किया गया था, कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति एरिया में देखा जाए तो तुरंत उसके बारे में सूचना पुलिस को दी जाए। ब्लैकआउट के दौरान सेना के विमान ऊपर से एरिया की निगरानी कर रहे थे। साथ ही पूरे कैंटोनमेंट एरिया की बिजली पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। साथ ही किसी भी घर में इन्वर्टर से भी लाइट जलाने की अनुमति नहीं थी।

जागरूक करने के लिए हुई थी ये मॉकड्रिल

---विज्ञापन---

मॉक ड्रिल के दौरान सैन्य अधिकारी ने कहा- लोगों को हिदायतें दी गईं हैं कि लाइटें बंद होंगी और एरिया में हरकत कम से कम होगी। लोगों को पता होना चाहिए कि अगर ऐसी को स्थिति होती है तो लोगों का क्या कर्तव्य है। साथ ही किसी तरह से ऐसे स्थिति में सेफ रहना है। कैंट एरिया में रहने वाले हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि उसका क्या कर्तव्य है। आगे कहा- इस मॉक ड्रिल को इसलिए किया गया है, क्योंकि लोगों को बताया जा सके कि युद्ध जैसी स्थिति में आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है। अगर ऐसी कोई स्थिति आए तो तुरंत लोगों को पता हो कि उन्हें लाइटें बंद रखनी हैं। पहले से ही लोगों को बताया गया था कि लाइटें न जलाएं। साथ ही सेना के साथ जुड़े युवाओं को भी इस बारे में जानकारी दी गई थी कि पूरे एरिया में लाइट बंद करने वाली बात पहुंचाई जाए।

जरूरत के हिसाब से होगा ब्लैकआउट

जालंधर केंटोनमेंट बोर्ड में ब्लैकआउट रिहर्सल के दौरान सैन्य अधिकारी ने बताया कि जरूरत के अनुसार ब्लैकआउट किया जाएगा। लोगों को रिहर्सल में इसके बारे में समझाया जा रहा है। हमारा हेलिकॉप्टर भी इलाकों पर निगरानी रख रहा है। अभी यह केवल ड्रिल है। अगर कभी युद्ध जैसे हालात बनते हैं तो ब्लैकआउट ज्यादा देर का भी हो सकता है। हमने केंटोनमेंट बोर्ड के अंडर आते इलाके में लोगों को ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल के बारे में समझाया है।

लगे भारत माता की जय के नारे

जालंधर कैंट में ब्लैकआउट के दौरान भारत माता की जय के नारे लगाते लोग नजर आए। ब्लैकआउट का लोगों ने पूरा सहयोग किया और घरों की लाइट बंद रखी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर भी रुके और ड्रिल को देखा। लोगों ने कहा कि उन्हें सरकार द्वारा गाइडलाइन दी गई है और वह उसका पालन कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Md Junaid Akhtar

First published on: May 06, 2025 11:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें