---विज्ञापन---

पंजाब

जालंधर में एक ही दिन में दो एनकाउंटर, पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप

पंजाब के जालंधर में पुलिस ने एक ही दिन में दो एनकाउंटर किए। यूट्यूबर रोजर संधू पर ग्रेनेड हमले के आरोपी हार्दिक कंबोज को पुलिस ने ढेर कर दिया, वहीं दूसरा आरोपी अमृतपाल सिंह पुलिस से भागने की कोशिश में घायल हो गया।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 19, 2025 10:25
Punjab Jalandhar 2 encounter
Punjab Jalandhar 2 encounter

पंजाब की जालंधर में एक ही दिन में दो एनकाउंटर हुए जिससे दहशत फैल गई। पुलिस ने यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में सुबह यमुनानगर से गिरफ्तार किए आरोपी का हार्दिक कंबोज का एनकाउंटर किया था। आरोपी हार्दिक के आईएसआई के साथ तार जुड़े है। डीआईजी सिंगला ने कहा था कि हार्दिक वांटेड जीशान अख्तर से संबंध है और जीशान के जरिए वह शहजाद भट्टी के संपर्क में आया था। इसी मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए दूसरे आरोपी अमृतपाल सिंह निवासी कपूरथला ने पुलिस की गिरफ्त से भगाने का प्रयास किया तो पुलिस ने टांग पर गोली मार दी।

देर रात हुआ एनकाउंटर

देर रात पुलिस ने आदमपुर के गांव मंदारा में दूसरे आरोपी का भी एनकाउंटर कर दिया। दरअसल, पुलिस ने आरोपी को काबू करने के लिए पीछा किया था। वो भागने की कोशिश कर रहा था तो पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर दिया। हार्दिक की पूछताछ के अन्य आरोपी की पहचान की गई। जिसके बाद आरोपी हिमाचल से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: विधानसभा के बाहर गूंजा औरंगजेब की कब्र का मामला, विपक्ष ने लगाया हिंसा भड़काने का आरोप

आरोपी को अस्पताल में कराया भर्ती

लेकिन गांव मंदारा में पुलिस की गाड़ी खराब हो गई। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार होने लगा। इस दौरान आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा कि अमृतपाल सिंह, धीरज, पांडेय और लक्ष्मी शामिल है। जिसमें पुलिस ने अमनप्रीत सिंह का एनकाउंटर कर दिया है। मुठभेड़ में अमृतपाल सिंह की टांग में गोली लगी है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कहां हुई घर में घुसकर दिनदहाड़े लूट? दंपती को बनाया बंधक

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 19, 2025 06:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें