Punjab Industry Minister Meeting With Industrialists: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के तहात पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंद ने राज्य के उद्योगपतियों को उनकी जायज मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। सौंद ने यहां उद्योग भवन में उद्योगपतियों और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पंजाब सरकार राज्य के उद्योगों की समस्याओं के समाधान और प्रगति के लिए प्रभावी प्रयास कर रही है।
🏭 Boosting Business, Building Punjab!
---विज्ञापन---Punjab Industry Minister @TarunpreetSond meets with industrialists, promising swift action on key demands and a more supportive environment for growth.
Under CM @BhagwantMann’s leadership, Punjab is set to foster industry-friendly… pic.twitter.com/uPMFzIBm5Z
---विज्ञापन---— AAP Punjab (@AAPPunjab) November 12, 2024
मानी जाएंगी उद्योगपतियों की जायज मांगें
उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि विभिन्न औद्योगिक महासंघों, चैंबरों और उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जा रहा है और उनकी समस्याएं सुनी जा रही हैं। सौंद ने कहा कि उद्योगपतियों की सभी जायज मांगों को जल्द ही लागू किया जायेगा. उद्योग मंत्री ने कहा कि यकमुशात योजना (OTS) पर कुछ नीतिगत निर्णय हैं जिनके संबंध में मुख्यमंत्री से परामर्श एवं दिशा-निर्देश आवश्यक हैं, इसलिए ऐसी कुछ मांगों पर मुख्यमंत्री से चर्चा कर समाधान किया जायेगा।
उद्योगपतियों को सरकार का पूरा सहयोग
मंत्री सौंद ने आश्वासन दिया कि पंजाब में उद्योगपतियों के लिए बेहतर और उपयुक्त वातावरण बनाने के लिए विभिन्न विभागों के बीच सुचारू समन्वय स्थापित किया जा रहा है। इस मौके पर उद्योगपतियों ने मंत्री सौंद के सामने PSIEC से जुड़े कुछ मुद्दे और सुझाव रखे। इस पर उद्योग मंत्री ने उद्योगपतियों को सरकार का पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी फोकल प्वाइंटों का चरणबद्ध रखरखाव पूरा किया जाएगा। इसके अलावा पंजाब सरकार राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों की देखभाल और उससे जुड़े मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें: पंजाब वित्त मंत्री ने किया ‘पंजाब विजन: 2047’ कॉन्क्लेव का शुभांरभ; केंद्र सरकार को दी खास सलाह
उद्योगपतियों को दिया आश्वासन
कैबिनेट मंत्री सौंद ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से वह लगातार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और पंजाब के उद्योगपतियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इससे प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र की उन्नति और प्रगति के लिए सार्थक नीतियां और योजनाएं बनाने में काफी मदद मिल रही है। उन्होंने उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य के उद्योगपतियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई या समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और पंजाब सरकार नए उद्योगों की स्थापना के लिए पूरा समर्थन देगी।