Punjab Industry Minister Tarunpreet Singh Saund: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। पंजाब में औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार तरफ से कई इंवेस्टमेंट इवेंट किए जा रहे हैं। इसी को लेकर प्रदेश की मान सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों को और अधिक उद्योग-अनुकूल बनाने के कोशिश जारी हैं। इसको लेकर पंजाब के निवेश प्रोत्साहन, उद्योग और वाणिज्य मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि राज्य में किसी भी उद्योगपति को कोई परेशानी न हो, इसके लिए राज्य सरकार पंजाब में उद्योग-अनुकूल माहौल बना रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सीएम मान का विजन पंजाब को इंडस्ट्रियल सेक्टर में लीडिंग स्टेट बनाना है, जो देश की मजबूत अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
Punjab Govt signs Mou with Tata Steel Foundation to provide skill training at ITIs in Ludhiana!
---विज्ञापन---This initiative will create job opportunities for 700 youth, boosting Punjab’s economy!
Minister @TarunpreetSond ensures that industrialists will face no issues in Punjab.
---विज्ञापन---Punjab… pic.twitter.com/tDIpnnKnLn
— AAP Punjab (@AAPPunjab) October 7, 2024
पंजाब का इंडस्ट्रियल सेक्टर
उद्योग मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि चारों तरफ की जमीन से घिरा होने के बावजूद पंजाब इंडस्ट्रियल सेक्टर में शानदार प्रोग्रेस कर रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश को आकर्षित करने के लिए देश-विदेश के फेमस उद्योगपतियों के साथ बैठकें की जा रही हैं। इसकी वजह से भविष्य में पंजाब में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, उसके साथ ही कुशल युवाओं की मांग भी बढ़ेगी। इससे देश के युवा विदेश जाने से बचेंगे और पंजाब एक बार फिर तरक्की की कहानी लिखेगा।
यह भी पढ़ें: कल जालंधर में होगी पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग, किसानों को लेकर हो सकते हैं बड़े फैसले
टाटा स्टील फाउंडेशन के साथ साइन हुआ MoU
उद्योग मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि पंजाब के युवाओं को रोजगार के लिए तैयार को लेकर तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग और टाटा स्टील फाउंडेशन के बीच इलेक्ट्रिकल लैब और सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग के लिए MoU साइन हुआ है। इस मौके पर सोंद ने कहा कि प्रैक्टिकल ट्रेनिंग युवाओं को रोजगार पाने में मदद करता है। टाटा स्टील फाउंडेशन युवाओं को उद्योगों में बेहतर नौकरियां दिलाने के लिए ITI समराला और ITI गिल रोड, लुधियाना में ट्रेनिंग देगा। इससे करीब 700 युवाओं को डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से रोजगार मिलेगा।