पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को रूपनगर स्थित नंगल डैम का निरीक्षण किया। मान ने कहा कि हरियाणा ने अपने हिस्से के पानी का इस्तेमाल कर लिया है। पंजाब हरियाणा को हर साल 21 मई से अगले साल 21 मई तक पानी देता है। इस बार हरियाणा ने अपना कोटा मार्च तक ही इस्तेमाल कर लिया है। अब वे अतिरिक्त पानी मांग रहे हैं, जो हमारे पास नहीं है। हमारा धान का सीजन आ गया है, हमने अपनी नहर प्रणाली को ठीक कर लिया है, अब पंजाब अपने हिस्से का पानी इस्तेमाल कर रहा है। वे कह रहे हैं कि पहले उन्हें पानी मिलता था। अब पंजाब के पास हरियाणा को देने के लिए पानी नहीं है।
यह भी पढ़ें:‘क्या अगले लोकसभा चुनाव…’, असदुद्दीन ओवैसी ने जाति जनगणना को लेकर केंद्र के सामने उठाए ये सवाल
बता दें कि पिछले कुछ दिन से हरियाणा और पंजाब के बीच पानी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। पंजाब की ओर से मौके पर बड़ी संख्या में नंगल डैम पर फोर्स तैनात की गई है। पुलिस ने डैम को चारों तरफ से घेर लिया है। डैम पर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस द्वारा धरना भी दिया जा रहा है, उनके साथ पंजाब के कई और मंत्री भी मौजूद हैं। बैंस ने कहा कि पंजाब के हिस्से के पानी की एक भी बूंद हरियाणा को नहीं दी जाएगी।
#WATCH | Rupnagar | Punjab CM Bhagwant Mann visits Nangal Dam amid the tension after the Punjab government claims Haryana demands more water than its share.
---विज्ञापन---(Source: AAP Punjab Social Media) pic.twitter.com/N9X2mG1rfi
— ANI (@ANI) May 1, 2025
21 मई के बाद देंगे पानी
हरियाणा से बढ़ते तनाव के बीच भगवंत मान ने डैम का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों से मौजूदा पानी को लेकर जानकारी ली। मान ने कहा कि हरियाणा 21 मई के बाद ही डैम से पानी ले सकता है। अभी पानी नहीं दे सकते, पंजाब में धान का सीजन चल रहा है। हम लोगों को एक-एक बूंद का हिसाब रखना पड़ रहा है। डैम में पानी की कमी है, स्तर 6 फीट से अधिक गिर चुका है।
रवनीत बिट्टू पर साधा निशाना
मान ने कहा कि बीबीएमबी गुंडागर्दी पर उतारू है। शाम को वे सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे, जरूरत पड़ने पर विधानसभा सत्र भी बुलाया जाएगा। पंजाब बीजेपी के नेता भी स्थिति स्पष्ट करे। उन्होंने रवनीत बिट्टू पर भी निशाना साधा। मान ने कहा कि उन्होंने वीडियो जारी किया है। इससे कुछ नहीं होगा, वे मौके पर जाकर बात करें। इसके बाद पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा।
यह भी पढ़ें:22 लाख श्रद्धालुओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन, मास्टर प्लान तैयार; चार धाम यात्रा को लेकर क्या बोले CM धामी?