पंजाब सरकार ने फरीदकोट के डीएसपी राजनपाल को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत वापस लेने के लिए एसएसपी कार्यालय को 1 लाख की रिश्वत देने का प्रयास किया। भ्रष्टाचार विरोधी कानूनों के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया गया है। इसके तहत डीएसपी फरीदकोट राजनपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी ऑर्डर दिए गए हैं।
#BREAKING: Punjab government has arrested Faridkot DSP (Crime Against Women) Rajanpal. The DSP attempted to bribe the SSP office with ₹1 lakh to get a corruption complaint against him withdrawn. An FIR has been registered under anti-corruption laws and he has been taken into… pic.twitter.com/e7jBt9vcZm
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) July 4, 2025
किस मामले में हुई गिरफ्तारी?
फरीदकोट में तैनात डीएसपी राजन पाल को सीनियर अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक शादीशुदा महिला की शिकायत की जांच के मामले में परिवार से रिश्वत मांगी थी। दरअसल, पक्का गांव की रहने वाली किरणजीत कौर ने शुरू में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके भाई कर्मतेज सिंह ने आरोप लगाया था कि डीएसपी ने उनके मामले में कार्रवाई करने के लिए 1 लाख रुपये की मांग की।
Punjab | DSP Rajanpal, posted in Crime Against Women Cell in Faridkot, has been arrested for allegedly attempting to offer a bribe of Rs 1 Lakh to SSP Office to get a corruption complaint against him cancelled. FIR registered him. Departmental action against him ordered.
— ANI (@ANI) July 4, 2025
पीड़ित ने पैसे भी दिए, लेकिन पैसे देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। फिर ये मामला एसएसपी (Senior Superintendent of Police) डॉ. प्रज्ञा जैन के सामने चला गया। इसके बाद डीएसपी राजन पाल ने अपने खिलाफ दर्ज शिकायत को दबाने के लिए एसएसपी के रीडर एएसआई जसविंदर सिंह को 1 लाख रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की। जिस कारण उन पर कार्रवाई कर गिरफ्तारी की गई। फिलहाल, पुलिस इस मामले मे जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- पंजाब कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल ने दिया इस्तीफा, संजीव अरोड़ा को मिली मंत्रिमंडल में जगह