---विज्ञापन---

पंजाब

भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन, फरीदकोट से DSP राजनपाल गिरफ्तार

पंजाब सरकार ने फरीदकोट के डीएसपी राजनपाल को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत वापस लेने के लिए एसएसपी कार्यालय को 1 लाख की रिश्वत देने की कोशिश की थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jul 4, 2025 11:17

पंजाब सरकार ने फरीदकोट के डीएसपी राजनपाल को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत वापस लेने के लिए एसएसपी कार्यालय को 1 लाख की रिश्वत देने का प्रयास किया। भ्रष्टाचार विरोधी कानूनों के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया गया है। इसके तहत डीएसपी फरीदकोट राजनपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी ऑर्डर दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

किस मामले में हुई गिरफ्तारी?

फरीदकोट में तैनात डीएसपी राजन पाल को सीनियर अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक शादीशुदा महिला की शिकायत की जांच के मामले में परिवार से रिश्वत मांगी थी। दरअसल, पक्का गांव की रहने वाली किरणजीत कौर ने शुरू में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके भाई कर्मतेज सिंह ने आरोप लगाया था कि डीएसपी ने उनके मामले में कार्रवाई करने के लिए 1 लाख रुपये की मांग की।

पीड़ित ने पैसे भी दिए, लेकिन पैसे देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। फिर ये मामला एसएसपी (Senior Superintendent of Police) डॉ. प्रज्ञा जैन के सामने चला गया। इसके बाद डीएसपी राजन पाल ने अपने खिलाफ दर्ज शिकायत को दबाने के लिए एसएसपी के रीडर एएसआई जसविंदर सिंह को 1 लाख रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की। जिस कारण उन पर कार्रवाई कर गिरफ्तारी की गई। फिलहाल, पुलिस इस मामले मे जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें-  पंजाब कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल ने दिया इस्तीफा, संजीव अरोड़ा को मिली मंत्रिमंडल में जगह

First published on: Jul 04, 2025 10:23 AM