---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब में लोगों को मिलेगी 24 घंटे बिजली, गोइंदवाल थर्मल प्लांट में बिजली उत्पादन शुरू

पंजाब में बढ़ती गर्मी को देखते हुए बिजली की मांग भी तेजी से बढ़ी है। सरकार ने आम जनता और किसानों के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। जिससे लोगों को चौबीसों घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सके। राज्य के बिजली मंत्री डॉ. हरभजन सिंह ईटीओ के नेतृत्व में सरकार एक्शन मोड में है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 26, 2025 14:03
Punjab CM Bhagwant Man
Punjab CM Bhagwant Man

गर्मी बढ़ने के साथ-साथ पंजाब में बिजली की मांग भी तेजी से बढ़ी है। आम जनता और किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए पंजाब सरकार ने ठोस योजना बनाई है। राज्य के बिजली मंत्री डॉ. हरभजन सिंह ईटीओ के नेतृत्व में सरकार एक्शन मोड में है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि लोगों को चौबीसों घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सके। बता दें कि बिजली मंत्री डॉ. हरभजन सिंह ईटीओ ने आज गोइंदवाल स्थित जीकेवी थर्मल पावर प्लांट का दौरा किया।

इस दौरे के दौरान उन्होंने पावर प्लांट की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली उत्पादन में किसी भी प्रकार की कमी न आने दी जाए। उन्होंने बताया कि गोइंदवाल थर्मल प्लांट में अब 540 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू कर दिया गया है, जो राज्य की बिजली जरूरतों को पूरा करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।

---विज्ञापन---

125 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट

बता दें कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्लांट में 125 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट भी स्थापित किया जाएगा। सरकार हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भी गंभीर प्रयास कर रही है ताकि राज्य का विकास पर्यावरण के अनुकूल हो। किसानों के लिए भी सरकार ने बड़ी राहत की घोषणा की है। खासकर धान की फसल के सीजन में किसानों को बिना किसी रुकावट के बिजली आपूर्ति की जाएगी। इससे खेती में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी और किसान अपनी फसलों की सिंचाई समय पर कर सकेंगे। बिजली मंत्री ने कहा कि किसान पंजाब की रीढ़ हैं और उनकी जरूरतें सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं।

---विज्ञापन---

सरकार ने 10 नए सब डिवीजनल ऑफिसर्स की नियुक्ति

गोइंदवाल थर्मल पावर प्लांट की क्षमता और सेवा में सुधार के लिए सरकार ने 10 नए सब डिवीजनल ऑफिसर्स (SDO) की नियुक्ति का निर्णय भी लिया है। इससे बिजली से संबंधित समस्याओं का तेजी से समाधान होगा और आम लोगों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।

कोयले की सप्लाई के लिए उठाए कदम

डॉ. हरभजन सिंह ईटीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार के पास कोयले की कोई कमी नहीं है। सभी थर्मल पावर प्लांट्स के लिए पर्याप्त कोयला उपलब्ध है, जिससे बिजली उत्पादन में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोयले की सप्लाई को सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक कदम पहले ही उठा लिए हैं।

पंजाब सरकार का उद्देश्य स्पष्ट है कि राज्य को बिजली संकट से पूरी तरह मुक्त करना और हर नागरिक को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराना। सरकार ने जिस तरह से समय रहते ठोस कदम उठाए हैं, उससे यह भरोसा बढ़ा है, कि पंजाब में इस बार गर्मी और धान सीजन के दौरान कोई बिजली संकट नहीं आएगा।

पंजाब सरकार का संकल्प

“हर घर, हर खेत तक 24 घंटे भरोसेमंद बिजली पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। पंजाब सरकार का यह कदम राज्य के विकास को गति देगा और लोगों के जीवन को आसान बनाएगा। 24 घंटे बिजली की उपलब्धता से उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को भी मजबूती मिलेगी।

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 26, 2025 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें