Punjab Government Started Helpline Number: पंजाब की भगवंत मान सरकार लगातार विकास कार्यों को पूरा करने में जुटी हुई है। इसी के तहत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य के किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं,
ताकि वे ऐसे किसी भी कीटनाशक डीलर की रिपोर्ट कर सकें, जो अन्य उत्पादों पर डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) या अन्य फर्टिलाइजर्स का टैग लगाता है। किसान डीएपी फर्टिलाइजर की ज्यादा कीमत, अवैध जमाखोरी या कालाबाजारी जैसी समस्याओं की भी रिपोर्ट कर सकते हैं।
पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि किसान भ्रष्ट आचरण में लिप्त कीटनाशक डीलरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1100 पर कॉल कर सकते हैं या संपर्क नंबर +91-98555-01076 पर व्हाट्सएप संदेश भेज सकते हैं।
Report, Reduce, and Reject Black Marketing of DAP & Other Fertilizer!!
---विज्ञापन---Punjab Govt has launched helplines to report illegal tagging & black marketing of DAP & other fertilisers under Agri Minister @gurmeetkhuddian . If you face unfair practices by pesticide dealers, call 1100 or… pic.twitter.com/Dwyyr4jyzD
— AAP Punjab (@AAPPunjab) October 30, 2024
किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि फर्टिलाइजर्स के साथ अन्य अनावश्यक केमिकलों को मिलाना या फर्टिलाइजर्स को अधिक मूल्य पर बेचना या फर्टिलाइजर्स की कालाबाजारी करना कानूनी अपराध है तथा इस कुप्रथा में लिप्त पाए जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच, कैबिनेट मंत्री ने किसानों से एनपीके (12:32:16), ट्रिपल सुपर फॉस्फेट (टीएसपी) और सिंगल सुपर फॉस्फेट (एसएसपी) सहित ऑप्शनल फर्टिलाइजर्स के उपयोग के संबंध में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के विशेषज्ञों के सुझाव का पालन करने का भी आग्रह किया, जिन्हें फास्फोरस के ऑप्शनल स्रोत के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री भगवंत मान का कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, DA में की 4 फीसदी की बढ़ोतरी