---विज्ञापन---

किसान 10 सितम्बर तक कर सकते हैं सरफेस सीडर पर सब्सिडी के लिए अप्लाई: खुड्डियां

Punjab Government Scheme For Surface Seeder, चंडीगढ़: पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि पंजाब के किसानों को फसली अवशेष जलाने की बजाय, इसके प्रबंधन के लिए सही तरीका अपनाने को प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार किसानों को रियायती दरों पर सरफेस सीडर […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 5, 2023 00:26
Share :

Punjab Government Scheme For Surface Seeder, चंडीगढ़: पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि पंजाब के किसानों को फसली अवशेष जलाने की बजाय, इसके प्रबंधन के लिए सही तरीका अपनाने को प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार किसानों को रियायती दरों पर सरफेस सीडर मशीनें मुहैया करवा रही है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए राज्य के किसान 10 सितम्बर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि राज्य में वातावरण को बचाने के लिए पंजाब सरकार फसलों के अवशेष को जलाने सम्बन्धी मामलों को जीरो पर लाने के लिए फसल अवशेष प्रबंधन (CRM) सम्बन्धी और मशीनरी की खरीद पर भी सब्सिडी प्रदान कर रही है। कृषि विभाग की तरफ से व्यक्तिगत किसानों को 40,000 रुपए की सब्सिडी की पेशकश की जा रही है, जबकि कस्टमर हायरिंग सैंटर सरफेस सीडर की खरीद पर 64,000 रुपए की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

विभाग की तरफ से सब्सिडी पर सरफेस सीडर मुहैया करवाने के लिए किसानों से आवेदन-पत्र मांगे गए हैं। उन्होंने किसानों को इस स्कीम का अधिकतम लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि राज्य के किसान 10 सितम्बर, 2023 तक शाम 5 बजे तक विभाग के पोर्टल agrimachinerypb.com पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि किसान इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-1551 पर कॉल कर सकते हैं या अपने-अपने जिलों में कृषि दफ़्तर जा सकते हैं।

खुड्डियां ने इस कदम को किफायती करार देते हुए कहा कि किसान मशीनीकरण को अपना कर अपनी आय में विस्तार करने के साथ-साथ वातावरण को भी बचा सकते हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की है कि इस प्रक्रिया को पारदर्शिता बनाया जाए।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 05, 2023 12:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें