---विज्ञापन---

नौजवानों को सरकारी नौकरियां देने का वादा पूरा कर रही पंजाब सरकार, 272 सहकारी इंस्पेक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपे

अमित पांडेय, चंडीगढ़ Punjab Government Provide Appointment Letters : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने विभिन्न विभागों में 36,796 नौजवानों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया मुकम्मल करके पंजाब की जवानी को सरकारी नौकरियां देने की मुहिम जारी रखी हुई है। सहकारी विभाग में नव-नियुक्त 272 सहकारी इंस्पेक्टरों को नियुक्ति पात्र […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 5, 2023 22:47
Share :
Punjab Government Provide Appointment Letters

अमित पांडेय, चंडीगढ़

Punjab Government Provide Appointment Letters : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने विभिन्न विभागों में 36,796 नौजवानों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया मुकम्मल करके पंजाब की जवानी को सरकारी नौकरियां देने की मुहिम जारी रखी हुई है। सहकारी विभाग में नव-नियुक्त 272 सहकारी इंस्पेक्टरों को नियुक्ति पात्र सौंपा गया है, सीएम ने कहा कि ये भर्तियां पूरी ईमानदारी से की गई हैं।

---विज्ञापन---

नौकरियां मुहैया करना हमारा लक्ष्य

भगवंत सिंह मान ने कहा कि हमारी सरकार का पहले दिन से ही एकमात्र एजेंडा नौजवानों को नौकरियां मुहैया कराके, उनको अधिक से अधिक अधिकार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी उम्मीदवार पंजाब लोक सेवा आयोग ( पी. पी. एस. सी.) के द्वारा पूरी तरह मेरिट के आधार पर चुने गए हैं, यह नौजवानों के लिए ऐतिहासिक मौका है क्योंकि वह अपनी क्षमता के आधार पर सरकारी नौकरियां हासिल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -पंजाब कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक, CM भगवान मान ने SYL और नए AG की नियुक्ति पर लिया बड़ा फैसला

---विज्ञापन---

लड़कियों की शिक्षा पर ध्यान दे रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि बड़ी संख्या में लड़कियां, सरकारी नौकरियों के लिए चुनीं जा रही हैं। एक मिसाल देते हुए, उन्होंने कहा कि परीक्षा के बाद सहकारी इंस्पेक्टरों के पदों के लिए 181 लड़के और 91 लड़कियां भर्ती हुए हैं। मान ने कहा कि हमारी सरकार, लड़कियों की शिक्षा पर अधिक ध्यान दे रही है।

पंजाब में निवेश के अनेक अवसर

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से पंजाब, निवेश के मामले में देशभर में पसंदीदा स्थान के तौर पर उभरा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब ने अब तक 50871 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है, जिससे 2.89 लाख नौजवानों के लिए नौकरियों के मौके पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में और निवेश आयेगा, जिससे राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 05, 2023 10:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें