Punjab Government Plans New Canals: पंजाब के जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शुक्रवार को राजस्थान के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय के साथ मुलाकात की। मीत हेयर ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा पंजाब की टेलों तक नहरी पानी पहुंचाने के लिए प्रगतिशील फैसला लिया गया है। इसमें राजस्थान फीडर नहर के साथ राजस्थान की जगहों पर केवल पंजाब के लिए नई नहर बनाया जाना शामिल है।
चार जिलों में नहरी पानी की कमी हो सकेगी पूरी
मीत हेयर ने बैठक के दौरान राजस्थान के समक्ष सरकार द्वारा रखे गए प्रस्ताव के बारे में बताया। उन्होंने कहा- पंजाब के दक्षिणी मालवा के चार जिलों फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा और फरीदकोट में नहरी पानी की कमी को पूरा करने के लिए राजस्थान फीडर नहर के साथ राजस्थान की जगहों पर नहर बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। जिससे पंजाब के इन इलाकों को अपेक्षित नहरी पानी मिल सके। पंजाब की इस मांग पर राजस्थान ने सहमति जताते हुए सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इसके साथ ही कहा है कि पंजाब सरकार द्वारा इस सम्बन्धी लिखित प्रस्ताव भेजा जाए।
जल्द प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा
मीत हेयर ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने अपने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव तैयार कर राजस्थान सरकार को भेजने के लिए कहा है। जिससे मुख्यमंत्री भगवंत मान की पंजाब की टेलों तक नहरी पानी पहुंचाने की वचनबद्धता को निष्ठा से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान राजस्थान द्वारा अधिक पानी की मांग पर पंजाब सरकार द्वारा असमर्थता जाहिर की। उन्होंने स्पष्ट किया गया कि राजस्थान को अधिक पानी देने के लिए हरीके में पानी का स्तर बढ़ाना पड़ेगा। जिससे पिछला दोआबा क्षेत्र भारी बाढ़ की चपेट में आ जाएगा। मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह संभव नहीं है। इस मौके पर प्रमुख सचिव जल संसाधन कृष्ण कुमार भी उपस्थित थे।