---विज्ञापन---

पंजाब को मिले 22,160 करोड़ रुपये के 38 हाइवे प्रोजेक्ट्स; ऐसे होगा रीजनल ट्रेड को फायदा

Punjab Gets 38 Highway Projects: राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने राज्यसभा में बताया कि पिछले 3 साल में पंजाब को 22,160 करोड़ रुपये की 38 हाइवे प्रोजेक्ट मिले हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 20, 2024 15:42
Share :
Highway
Highway

Punjab Gets 38 Highway Projects: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। राज्य के विकास के लिए मान सरकार केंद्र सरकार के साथ भी काम कर रही है। इसी के तहत हाल ही में पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने राज्यसभा में बताया कि पिछले 3 साल में पंजाब को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से 22,160 करोड़ रुपये की 38 हाइवे प्रोजेक्ट मिले हैं।

38 हाईवे प्रोजेक्ट को 22,160 करोड़ मंजूर

सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उनके द्वारा उठाए गए एक सवाल के जवाब में कहा कि मंत्रालय ने पिछले 3 साल में पंजाब को 825 किलोमीटर की लंबाई वाली 38 हाईवे प्रोजेक्ट के लिए 22,160 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। इन प्रोजेक्ट में दिल्ली-अमृतसर-कटरा (DAK) एक्सप्रेसवे और अमृतसर-बठिंडा राजमार्ग जैसे प्रमुख गलियारे शामिल हैं, जो रीजनल ट्रेड और विकास को बढ़ावा देने में मदद करेंगे।

---विज्ञापन---

परियोजनाओं की निर्माण प्रगति पर

साहनी ने यह भी कहा कि पहले छोड़ी गई चार प्रमुख हाईवे प्रोजेक्ट को राज्य के 80 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण के दावों के आधार पर फिर से निविदा दी जा रही है। साहनी ने पंजाब में चल रही परियोजनाओं की निर्माण प्रगति में देरी पर भी चिंता व्यक्त की, पंजाब में चल रही 42 प्रोजेक्ट्स की निर्माण प्रगति औसतन 48 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें: किसान यूनियनों के नेताओं से मिले पंजाब के कृषि मंत्री; विपणन पर राष्ट्रीय नीति के ढांचे पर की चर्चा

प्रोजेक्ट्स के काम आई तेजी

सांसद डॉ. साहनी ने केंद्रीय मंत्रालय से प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम करने और समय पर पूरा करने को सुनिश्चित करने का आग्रह किया ताकि लागत भी न बढ़े और लोगों की परेशानियों को भी ध्यान में रखा जाए। डॉ. साहनी ने यह भी कहा कि 38 प्रोजेक्ट्स में से 11017 करोड़ रुपये की 17 प्रोजेक्ट्स को 2024-25 की वार्षिक योजना में शामिल किया गया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 20, 2024 03:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें